कार में ‘तहखाना’ तहखाने में ‘खजाना’
DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की इंदौर टीम को 30 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से करोड़ों रुपए का सोना गलत तरीके से मुंबई से इंदौर लाया जा रहा है। टीम ने सूचना को गंभीरता से लिया और इंदौर एबी रोड पर कार को रोककर तलाशी ली तो कार में बने तहखाने को देखकर टीम के सदस्य भी हैरान रह गए। कार में बने खुफिया तहखाने से टीम ने 7.1 किलो सोने के बिस्किट जब्त किए थे जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 75 रुपए बताई गई थी।
रेव पार्टी की ‘नशे की गोली’ एमडी ड्रग्स के साथ 7 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस ने कार औऱ सोने के साथ दो आरोपियों को 30 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था और बाद में उनकी निशानदेही पर मुंबई से एक ज्वेलर्स को पकड़ा है। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ कर ये जानकारी जुटा रही है कि इतना सोना आरोपी कहां से लाए थे और उसे कहां खपाने वाले थे। जब्त सोने को लेकर न तो आरोपी और न ही ज्वेलर कोई दस्तावेज दिखा पाया है जिससे अंदेशा है कि सोना दो नंबर का है।