नौकर को सफाई का बोला, नकदी-जेवर किए ‘साफ’
बिचौली मर्दाना में वारदात, नौकर की तलाश में पुलिस टीमें रवाना
इंदौर. कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के एक घर में लाखों की चोरी हो गई। नौकर पर ही वारदात की आशंका व्यक्त की जा रही है। उसे घर साफ करने के लिए बोला था। जब मालिक घर पहुंचे तो कचरे के साथ ही नकदी और जेवर भी गायब थे। अब नौकर की तलाश की जा रही है।
आशीष मोदी पिता मनमोहन मोदी निवासी बिचौली मर्दाना की शिकायत पर मोहन कीर निवासी उदयपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके घर से चांदी के छोटे-बडे बर्तन, चांदी की पायल व हीरों के जेवर, सोने की चूड़ी, कान के टॉप्स व दो लाख रुपए गायब हैं। टीआइ जेपी जमरे ने बताया कि फरियादी गांव गए थे और लौटनेवाले थे। अपने यहां काम करने वाले मोहन को घर की सफाई करने के लिए बोला। वह घर आया और साफ-सफाई कर चला गया। उस पर ही चोरी की आशंका जताई जा रही है। आरोपी ने घर की साफ-सफाई के दौरान जेवर और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं। उसके पकड़े जाने पर स्थिति साफ हो जाएगी।
शराब दुकान में वारदात
कनाडिय़ा में एक शराब दुकान में चोरी हो गई। हितेश चौहान ने पुलिस को बताया कि बायपास पर दुकान के टिन शेड को तोड़कर आरोपी महंगी शराब की बोतलें और करीब 25 हजार रुपए चुराकर ले गया।
सिंगापुर टाउनशिप में भी दो घरों में चोरी
सिंगापुर टाउनशिप में भी दो घरों में चोरी की वारदात हो गई। कमलेश पिता हरिप्रसाद ने शिकायत की है कि घर से 27 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। वहीं शुभम के घर से 60 हजार रुपए और जेवर चोरी हो गए। एक अन्य वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुुई। यहां रश्मि श्रीवास निवासी विजयश्री नगर के घर में भी चोरी हो गई। अज्ञात आरोपी घर से सोने का पांचाली, मंगलसूत्र, सूई-धागा, अंगूठी व नथ, माला व चांदी के जेवर ले गए।
Hindi News / Indore / नौकर को सफाई का बोला, नकदी-जेवर किए ‘साफ’