scriptएमपी के इंदौर में पकड़ाए 3 युवक, ISI से जुड़कर कश्मीर में जिहाद की थी तैयारी | mp news Security Agency Arrested 3 Boys From Indore Khajrana Link with ISI | Patrika News
इंदौर

एमपी के इंदौर में पकड़ाए 3 युवक, ISI से जुड़कर कश्मीर में जिहाद की थी तैयारी

MP NEWS: सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना इलाके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, इंस्टाग्राम के जरिए तीनों पाकिस्तान की नापाक एजेंसी ISI से जुड़े थे…।

इंदौरDec 19, 2024 / 04:54 pm

Shailendra Sharma

INDORE NEWS
MP NEWS: मिनी मुंबई कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से बडी खबर है यहां तीन युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। आईबी की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है। तीनों युवकों के ISI से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है और ये भी पता चला है कि तीनों कश्मीर में जिहाद के लिए तैयारी कर रहे थे। फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर के खजराना इलाके से तीन युवकों अयान, जुनैद, और कासिम को आईबी की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े थे और कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। तीनों लगातार सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी ताकतों के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें

एमपी का ये है हाल..लापता बेटी के मजबूर पिता से सब इंस्पेक्टर ने मांगे 10 हजार



फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है पुलिस कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगेगी जिससे की उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। ISI से जुड़े तीन युवकों की गिरफ्तारी होने से हड़कंप मचा हुआ है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Indore / एमपी के इंदौर में पकड़ाए 3 युवक, ISI से जुड़कर कश्मीर में जिहाद की थी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो