scriptTennis Ball Cricket Tournament 2024: भारत के सबसे बड़े टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, 32 टीम के बीच छिड़ेगी जंग | Tennis Ball Cricket Tournament 2024 Started in India at Khalsa Stadium Indore Madhya Pradesh khalsa gold cup | Patrika News
इंदौर

Tennis Ball Cricket Tournament 2024: भारत के सबसे बड़े टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, 32 टीम के बीच छिड़ेगी जंग

Tennis Ball Cricket Tournament 2024 in MP: इंदौर के खालसा स्टेडियम में 13 दिवसीय मैच का महाकुबला आज से, देश-विदेश की 32 टीमों के बीच होंगे रोचक मुकाबले..

इंदौरMay 27, 2024 / 03:37 pm

Sanjana Kumar

Tennis Ball Cricket

इंदौर के खालसा स्टेडियम में आज शुरू हुआ Tennis Ball Cricket का महाकुंभ.

Tennis Ball Cricket Tournament in Indore: एमपी स्पोर्ट्स केयर एवं खालसा एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा लंबे अंतराल के बाद शहर में पुन: अंतरराष्ट्रीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। खालसा गोल्ड कप के नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज हो रही है।
इसके पूर्व इंदौर सिक्ख समाज के दो दिन तक मैत्री मैच खेले गए। समाज की 8 टीमो ने इसमें भाग लिया, जिसमें से 1 टीम का चयन कर टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।

एमपी स्पोर्ट्स केयर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के स्पर्धा संयोजक भागीरथ राठौर व सचिव नीलेश नेमा ने बताया कि आज से खालसा गोल्ड कप की शुरुआत हो रही है, जिसमे बतौर अतिथि विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक गोपी नेमा, मेयर पुष्यमित्र भार्गव व महेश मूंगड मौजूद रहेंगे। स्पर्धा में पहले इंदौर की 16 टीम भाग लेंगी । स्पर्धा में कुल 32 टीम भाग ले रही हैं, जिसमे अन्य प्रदेशों की टीमें भी भाग ले रही हैं।

टूर्नामेंट के लिए टीमें पहुंचीं इंदौर

आयोजन खालसा स्टेडियम राजमोहल्ला इंदौर में होगा । इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। दूधिया रोशनी से नहाए स्टेडियम में 10 हजार से ज्यादा टेनिस बॉल लवर्स एक साथ बैठकर मैच का आनंद लेंगे । बता दें कि मैच के लिए अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ इंदौर पहुंच चुके हैं।

Hindi News / Indore / Tennis Ball Cricket Tournament 2024: भारत के सबसे बड़े टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, 32 टीम के बीच छिड़ेगी जंग

ट्रेंडिंग वीडियो