scriptगाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें | New Guidelines for New Year Celebration in Indore | Patrika News
इंदौर

गाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें

Driving License: इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश दिया है कि नाबालिग लड़का या लड़की बाइक, कार या किसी भी प्रकार का वाहन चलाता मिला तो उसके माता-पिता का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा।

इंदौरDec 29, 2024 / 03:29 pm

Akash Dewani

New Guidelines for New Year Celebration in Indore
Driving License: देश के सबसे साफ शहर इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने नए साल के जश्न (New Year Celebration) को लेकर बड़ा आदेश दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने 31st की रात को रंगबाजी और असामाजिक तत्वों की मूवमेंट्स पर काबू पाने के लिए पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया है। कलेक्टर ऑफिस से निर्देश दिया गया है बिना अनुमति या वैध लाइसेंस के किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा। सडकों पर सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है। इसे देखे हुए निर्देश में यह भी कहा गया है कि अगर ड्रिंक एंड ड्राइव में नाबालिग बच्चे पाए जाते हैं, तो उनके माता पिता का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई

इस निर्देश को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि नए साले के दिन हुड़दंगियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी इंदौर निवासियों खास कर की महिलाओं को इन असामाजिक तत्वों से परेशानी न हो। कमिश्नर सिंह ने यह भी बताया कि इंदौर पुलिस इन सब वारदातों को लेकर नो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर ब्रीथ एनलाइजर भी बुलवाए गए है और पुलिस की गाडियां भी लगातार पेट्रोलिंग करती हुई नजर आएंगी। यही नहीं, जिस होटल, रिसोर्ट, या ऐसी जगह जहां अनुमति लेकर भी जश्न मनाया जा रहा है वहां भी पुलिस तैनात की जाएगी।
यह भी पढ़ें
पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर

माता-पिता का लाइसेंस होगा कैंसिल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने एक और बड़ी बात को बताया। उन्होंने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में चालकों के लाइसेंस निरस्त (Cancel) किए जाएंगे। इसके अलावा अगर ड्रिंक एंड ड्राइव में नाबालिग बच्चे पाए जाते हैं, तो उनके माता पिता यानि, जिसके नाम पर भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होगा उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दिन भी कंट्रोल रुम पर विशेष टीम के माध्यम से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Hindi News / Indore / गाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो