पत्नी और बेटी भी हुई संक्रमित
खास बात ये है एचओडी डॉ. विजय बाबू गुप्ता के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी स्वाइन फ्लू से संक्रमित हुई थीं। हालांकि, दोनों की हालत सामान्य होने पर दो दिन पहले ही दोनों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। फिलहाल, दोनों अपने घर में आइसोलेट हैं, जबकि डॉ. विजय बाबू गुप्ता की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।अब तक शहर में 7 पॉजिटिव, एमपी में 25
इंदौर में सितंबर महीने की शुरुआत तक स्वाइन फ्लू के 7 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में इसके संक्रमितों की संख्या 25 जा पहुंची है। हालांकि, स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग की ओर से उन इलाकों को हाई रिस्क जोन में रखा जा रहा है, जहां से स्वाइन फ्लू स संक्रमित सामने आ रहे हैं। साथ ही उन इलाकों में लगातार सर्वे कर पता लगाया जा रहा है कि जो लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं, उनके संपर्क में कौन कौन आया है। संबंधित लोगों की निशानदेही कर उनके भी परीक्षण किए जा रहे हैं, ताकि किसी बड़े खतरे को टाला जा सके।स्वाइन फ्लू कैसे होता है?
स्वाइन फ्लू (H1N1) वायरस के कारण होता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसकी बूंदें हवा में चली जाती हैं। जब आप सांस के ज़रिए वायरस को अंदर लेते हैं, तो आपको संक्रमण हो सकता है। जब आप किसी दूषित सतह को छूते हैं और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूते हैं, तो भी आपको संक्रमण हो सकता है।स्वाइन फ्लू के लक्षण
-तेज बुखार आना-अधिक ठंड लगना
-लगातार खांसी आना
-गला खराब होना
-शरीर या मांसपेशियों में दर्द के साथ थकान होना
-लगातार तेज सिरदर्द बना रहना
बच्चों में ये लक्षण दिख सकते हैं
शिशुओं और बच्चों में लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं अगर आपके शिशु या बच्चे में निम्न में से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क करें--जागने में परेशानी होना
-पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ न पीना
-शरीर पर दाने उभरना
-तेज बुखार बना रहना
स्वाइन फ्लू के प्रबंधन और उपचार के उपाय
-तरल पदार्थ पिएं-हल्का आहार लें
-लक्षण दिखने वाले शख्स से निर्धारित दूरी से संपर्क में रहें।