scriptसुदर्शन, मेंदोला ने भोपाल में दी सफाई, प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के सामने हुई पेशी | sudarshan gupta and ramesh mendola clarified theriself in front of bjp state president | Patrika News
इंदौर

सुदर्शन, मेंदोला ने भोपाल में दी सफाई, प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के सामने हुई पेशी

प्रदेश का नेतृत्व इस बात पर नाराज है कि आपसी लड़ाई में पार्टी की छवि को दागदार किया जा रहा है जो ठीक नहीं है।

इंदौरSep 04, 2016 / 01:53 am

Narendra Hazare

sudarshan gupta

sudarshan gupta


इंदौर। बिजली अफसर को धमकाने के मामले में विधायक सुदर्शन गुप्ता व महापौर मालिनी गौड़ के खिलाफ पत्र लिखने वाले विधायक रमेश मेंदोला की शनिवार को भोपाल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के समक्ष पेशी हुई। दोनों को पार्टी की छवि खराब करने जैसे काम से बचने की हिदायत दी गई।


sudarshan gupta

शनिवार को प्रदेश भर के भाजपा नेताओं का भोपाल में जमावड़ा था। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान के परिवार में शुभ काम होने से सभी जमा हुए थे, लेकिन इसकी आड़ में पार्टी में चरम पर आ चुकी गुटबाजी को संभालने के भी प्रयास हुए। सुदर्शन गुप्ता जहां संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलने पहुंचे। वहीं रमेश मेंदोला की प्रदेशाध्यक्ष से भी बात हुई।

रात में कैलाश विजयवर्गीय भी भोपाल पहुंच गए और इंदौर में पार्टी में चल रहे दांव-पेंच पर चर्चा की। प्रदेश का नेतृत्व इस बात पर नाराज है कि आपसी लड़ाई में पार्टी की छवि को दागदार किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। मेंदोला को चुप रहने और पार्टी में ही अपने बात रखने की सीख दी गई। महापौर मालिनी गौड़ की तरफ से पहले ही प्रदेश नेतृत्व को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के नेताओं की शिकायत की जा चुकी है। महापौर कह चुकी है कि यह लोग काम नहीं करने दे रहे हैं।

ramesh mendola2


बिजली कंपनी के अफसर को फोन पर धमकाने के मामले में सुदर्शन गुप्ता अपनी सफाई में भगत के सामने एक ही बात पर टिके रहे कि बातचीत के ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी मामले में तलब किया गया है। राज्य संगठन का जोर स्थानीय स्तर पर चल रही खींचतान पर रोक लगाने पर है और इसके लिए समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व की हिदायत पर जल्द ही सभी विधायकों व महापौर को साथ बैठाकर बात की जा सकती है।

Hindi News / Indore / सुदर्शन, मेंदोला ने भोपाल में दी सफाई, प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के सामने हुई पेशी

ट्रेंडिंग वीडियो