इंदौर। बिजली अफसर को धमकाने के मामले में विधायक सुदर्शन गुप्ता व महापौर मालिनी गौड़ के खिलाफ पत्र लिखने वाले विधायक रमेश मेंदोला की शनिवार को भोपाल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के समक्ष पेशी हुई। दोनों को पार्टी की छवि खराब करने जैसे काम से बचने की हिदायत दी गई।
शनिवार को प्रदेश भर के भाजपा नेताओं का भोपाल में जमावड़ा था। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान के परिवार में शुभ काम होने से सभी जमा हुए थे, लेकिन इसकी आड़ में पार्टी में चरम पर आ चुकी गुटबाजी को संभालने के भी प्रयास हुए। सुदर्शन गुप्ता जहां संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलने पहुंचे। वहीं रमेश मेंदोला की प्रदेशाध्यक्ष से भी बात हुई।
रात में कैलाश विजयवर्गीय भी भोपाल पहुंच गए और इंदौर में पार्टी में चल रहे दांव-पेंच पर चर्चा की। प्रदेश का नेतृत्व इस बात पर नाराज है कि आपसी लड़ाई में पार्टी की छवि को दागदार किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। मेंदोला को चुप रहने और पार्टी में ही अपने बात रखने की सीख दी गई। महापौर मालिनी गौड़ की तरफ से पहले ही प्रदेश नेतृत्व को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के नेताओं की शिकायत की जा चुकी है। महापौर कह चुकी है कि यह लोग काम नहीं करने दे रहे हैं।
बिजली कंपनी के अफसर को फोन पर धमकाने के मामले में सुदर्शन गुप्ता अपनी सफाई में भगत के सामने एक ही बात पर टिके रहे कि बातचीत के ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी मामले में तलब किया गया है। राज्य संगठन का जोर स्थानीय स्तर पर चल रही खींचतान पर रोक लगाने पर है और इसके लिए समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व की हिदायत पर जल्द ही सभी विधायकों व महापौर को साथ बैठाकर बात की जा सकती है।
Hindi News / Indore / सुदर्शन, मेंदोला ने भोपाल में दी सफाई, प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री के सामने हुई पेशी