scriptसीएम कमलनाथ ने घोषणा की थी इन कॉलोनियों को वैध करने की, आज फिर हैं संकट में | So many colonies of Indore in crisis | Patrika News
इंदौर

सीएम कमलनाथ ने घोषणा की थी इन कॉलोनियों को वैध करने की, आज फिर हैं संकट में

ग्वालियर हाई कोर्ट के फैसलेे का असर, अवैध से वैध हुई कॉलोनियां दोबारा हो सकती हैं अवैध

इंदौरJun 04, 2019 / 02:39 pm

रीना शर्मा

indore

सीएम कमलनाथ ने घोषणा की थी इन कॉलोनियों को वैध करने की, आज फिर हैं संकट में

इंदौर. शहर की 164 अवैध कॉलोनियां जिन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वैध करने की घोषणा की थी, वे एक बार फिर से अवैध हो सकती हैं। हाई कोर्ट की ग्वालियर बैंच द्वारा अवैध कॉलोनियों को लेकर दिए फैसले के बाद इनके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में बीते साल अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी प्रक्रिया के चलते शहर की 572 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इसमें से 164 अवैध कॉलोनियों को फरवरी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वैध घोषित किया था। इस घोषणा के बाद नगर निगम ने आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही भी शुरू कर दी थी। नगर निगम के अफसरों के मुताबिक अभी कोर्ट के फैसले की प्रतिलिपि नहीं आई है। इसका अध्ययन कर ही आगे निर्णय लेंगे।
Must read : बेटा बीमार हुआ तो बहुं को करने लगी परेशान

ये कॉलोनिया हुईं थी वैध

– सुल्काखेड़ी : छत्रपतिनगर
– गाडराखेड़ी : मेहता कॉलोनी, खासगी का बगीचा, ब्रह्मबाग कॉलोनी, सिकंदराबाद कॉलोनी, पेनजान – – कॉलोनीछोटा बांगड़दा : कैलाश नगर, जगदीशनगर, सुरेंद्र नगर, एकता नगर, गंगाधाम, न्यू एकता नगर, केदार नगर, न्यू जगन्नाथ नगर, जगन्नाथ नगर, अंजली नगर, लोकनायक नगर, दशरथ बाग, यादव पैलेस, राखी नगर, नंदनबाग कॉलोनी, राधाकृष्ण विहार, नंदबाग संपूर्ण सेक्टर
– सुखलिया : सिद्ध नगर, प्रिंस सिटी, केशव नगर, गणेश नगर, भोलेनाथधाम, भगवती नगर, यशोदा नगर, मुखर्जी नगर, भगतसिंह नगर, गणेशधाम, रिद्धि-सिद्धि (न्यू गणेशधाम), न्यू खातीपुरा, देवश्री कॉलोनी, गोविंदनगर खारचा, अभिनंदन नगर एक्सटेंशन, न्याय नगर, कबिटखेड़ी, राधिकानगर (राधिका सोसायटी), सुगंधानगर
– छोटी खजरानी : शिवशक्ति नगर, नादिया नगर, परमहंस नगर
– खजराना : रॉयल पैलेस, गरीब नवाज कॉलोनी, रजा कॉलोनी, आशा पैलेस, खजराना पैलेस, दिलीप नगर, शाहीबाग, कादर कॉलोनी, हारून कॉलोनी, लक्ष्मीबाग कॉलोनी बी, इलियास कॉलोनी ए, बी, सी, डी, ई, विश्वनाथधाम कॉलोनी, पंकज नगर, रामकृष्णबाग-3, साईंधाम कॉलोनी, आशानगर, हजारीबाग, गणराजनगर-बी, गणनायक नगर, पटेलबाग बी सेक्टर, गोसिया नगर, अमन नगर, चेतन नगर, वैभवलक्ष्मी नगर (न्यायनगर के समीप), आकाशदीप कॉलोनी, डाकतार कॉलोनी, सिल्वर नगर, शांतिनगर, भाग्यश्री कॉलोनी, आदर्श मेघदूतनगर, संजीवनी नगर, गणेश नगर, स्वर्णबाग, गुरुनगर आर सेक्टर, कॉलेज कॉलोनी, जल्ला कॉलोनी, शाहीबाग बी, तंजीमनगर, अशरफनगर, हबीब कॉलोनी, खिज्राबाद कॉलोनी, अशरफीनगर, बाबा का बाग, शिवबाग ए और बी, तपेश्वरी बाग, धीरज नगर, सम्राट कॉलोनी (नगर), श्रीरामनगर, कैलाशपुरी, ममता कॉलोनी, अंबिकानगर, दाऊदी नगर, अली कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी, श्रीपदनगर
यह भी पढ़े : बेटा सराफा चोपाटी गया और घर में हो गई चोरी

– पीपल्याहाना : सुनीलनगर
– मूसाखेड़ी : भील कॉलोनी, कृष्णानगर चौधरी पार्क के पास, जगदीशपुरी, सीताराम पार्क कॉलोनी, अजयबाग कॉलोनी, तुलसीरामनगर, श्रीरामनगर, अमन नगर, इदरीस नगर, पंचनशील नगर, साटम पार्क, आलोक नगर, पवन नगर, शाहीन नगर, शाहीन नगर एक्सटेंशन, चौधरी पार्क कॉलोनी, नार्थ मूसाखेड़ी, फिरदौस नगर, बाबूलाल नगर, विकास नगर कॉलोनी, मीना पैलेस, खाती मोहल्ला, रामनगर, तुलसी पैलेस, अलकापुरी, कमल-पवनपुत्र नगर
– पीपल्याराव : गिरधर का बगीचा, प्रभापुरी
– बड़ा बांगड़दा : कस्तूरनगर, शंकर कॉलोनी
– नरवल : बालाजी विहार, शांतिनगर, भवानीनगर, लालबहादुर शास्त्री नगर
– भागीरथपुरा : मेवाड़ा धर्मशाला के पीछे और संपूर्ण भागीरथपुरा
– सिरपुर : चंदन नगर ई सेक्टर एफ सेक्टर, रानी पैलेस, गीता पैलेस, अम्मारनगर, जगदीशपुरी, राजनगर, सागर पैलेस, शालीमार पैलेस, हुकमचंद कॉलोनी, गीतानगर मेन (आयशा मस्जिदवाला), रामा कॉलोनी, गुलाब कॉलोनी
– बाणगंगा : महेश यादव नगर, राजाराम नगर
– बिलावली : श्रीयंत्रनगर सेक्टर बी
– हुक्माखेड़ी : परमाणु नगर
– चितावद : मदीना नगर, आजाद नगर गोल चौक, हुसैन चौक-इंदिरा चौक आजादनगर, राधास्वामी नगर, देवनगर कॉलोनी, खंडेलवाल नगर
– पालदा : सरदार कॉलोनी, बनवारीनगर, गणेशनगर, हिम्मतनगर, नूरी कॉलोनी कस्बा, बद्रीधाम टिगरिया बादशाह।

Hindi News / Indore / सीएम कमलनाथ ने घोषणा की थी इन कॉलोनियों को वैध करने की, आज फिर हैं संकट में

ट्रेंडिंग वीडियो