ये भी पढ़ें- स्वाद पर भी महंगाई की मार, रतलामी सेव में लगा महंगाई का तड़का
मोबाइल गेम खेलते-खेलते आ गई ‘मौत’
इंदौर के कृषि कॉलेज परिसर में स्थित मकान में रहने वाले रवि कुमार की सात साल की मासूम बेटी वैष्णवी मंगलवार की शाम घर पर बैठे-बैठे मोबाइल पर गेम खेल रही थी। बताया जा रहा है कि वैष्णवी मोबाइल पर गेम खेलने में इस तरह खोई हुई थी कि उसे घर में सांप के घुसने का एहसास भी नहीं हुआ। घर में घुसे जहरीले सांप ने वैष्णवी को डस लिया लेकिन उसे तब भी कुछ एहसास नहीं हुआ बाद में जब परिजन ने उसे देखा तो वो घर पर ही बेहोश पड़ी हुई थी। जिसे तुरंत उठाकर परिजन अस्पताल ले गए।
ये भी पढ़ें- हैलो..मैं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोल रहा हूं…फिर आधी रात को ही उपभोक्ता के घर दी दस्तक
दो अस्पतालों में नहीं मिला इलाज- पिता
वैष्णवी के पिता रवि आयकर विभाग में ड्राइवर हैं और उनकी मां कृषि कॉलेज में नौकरी करती हैं इसी कारण उन्हें कृषि कॉलेज परिसर में घर मिला हुआ है। पिता रवि ने बताया कि वो बच्ची को बेहोशी की हालत में दो निजी अस्पतालों में ले गए लेकिन वहां बच्ची का इलाज नहीं किया गया। इसके बाद वो बच्ची को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि के मुताबिक जब वो बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे तो बच्ची की धड़कन चल रही थी और अगर तभी इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि कृषि कॉलेज के परिसर में खेतिहर जमीन है इसलिए यहां अक्सर सांप निकलते रहते हैं और जान का खतरा बना रहता है।
देखें वीडियो- मध्यप्रदेश के मंत्री-विधायक का ‘याराना’ हुआ वायरल, देखें वीडियो