scriptयहां 25 हजार वर्गफीट में बन रहा भव्य रामलला का मंदिर, आएंगे श्रीश्री रविशंकर और डॉ. प्रदीप मिश्रा | Shriram's birth anniversary will be celebrated in Awadh Lok of Indore | Patrika News
इंदौर

यहां 25 हजार वर्गफीट में बन रहा भव्य रामलला का मंदिर, आएंगे श्रीश्री रविशंकर और डॉ. प्रदीप मिश्रा

22 से 30 मार्च तक सबके राम आयोजन में श्रीश्री रविशंकर, पं. प्रदीप मिश्रा और महंत राजूदास होंगे शामिल।
 
 

इंदौरMar 21, 2023 / 06:17 pm

shatrughan gupta

यहां 25 हजार वर्गफीट में बन रहा भव्य रामलला का मंदिर, आएंगे श्रीश्री रविशंकर और डॉ. प्रदीप मिश्रा

यहां 25 हजार वर्गफीट में बन रहा भव्य रामलला का मंदिर, आएंगे श्रीश्री रविशंकर और डॉ. प्रदीप मिश्रा

इंदौर. दशहरा मैदान स्थित अवध लोक पर 22 से 30 मार्च तक श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित सबके राम कार्यक्रम में कई आयोजन होंगे। बंगाल से आए 60 कलाकारों ने करीब 25 हजार वर्गफीट में अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर की 120 फीट ऊंची प्रतिकृति का निर्माण किया है। इसके दर्शन प्रतिदिन सुबह 7 से रात 11 बजे तक अयोध्या से लाई गई पवित्र रज एवं सरयू नदी के पावन जल के साथ होंगे।
लोक कल्याण समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान और प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि 108 कुंडीय राम जानकी सर्व विजय महायज्ञ का अनुष्ठान होगा। अब तक 500 से अधिक यजमान युगल इस महायज्ञ में आहुतियां समर्पित करने के लिए पंजीयन करा चुके हैं। महोत्सव में 23 मार्च को अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास महाराज, 26-27 मार्च को श्रीश्री रविशंकर, 23 मार्च को सुबह 11 बजे पं. प्रदीप मिश्रा आएंगे। प्रतिदिन शाम 6 बजे रामगीत धुन, शाम 7 बजे आरती एवं रात 8 बजे से प्रख्यात कलाकारों एवं रंगकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। शुभारंभ 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ दिवस पर सुबह 10 बजे 151 फीट ऊंची गुड़ी के पूजन एवं गुड़-धनिया के वितरण के साथ होगा।
151 विद्वान आचार्य होंगे शामिल
महायज्ञ में गुरुकुलों से जुड़े 151 विद्वान आचार्य भी शामिल होंगे। यज्ञ शाला में चारों वेदों के नाम पर चार प्रवेश द्वार, दसों दिशाओं के ***** संकेतक एवं मां नवदुर्गा की स्थापना भी होगी। प्रत्येक कुंड पर सुपारी के गणेशजी की प्रतिमा भी स्थापित होगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञ में शामिल सभी भक्तों को राम जानकी सर्व विजय मंत्र भेंट किए जाएंगे। सम्पूर्ण यज्ञशाला 32 हजार वर्गफुट में बनाई गई है। आम लोगों के लिए मंदिर सुबह 7 से रात 11 बजे तक नि:शुल्क खुला रहेगा। शहर के किन्नर समाज के लोग भी यहां आरती करेंगे।
9 दिन होंगे विभिन्न सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजन
22 मार्च को शर्मा बंधु की भजन संध्या होगी। 23 को संस्था शौर्य नमन की मेजबानी में कवि सम्मेलन होगा। 24 को नृत्य अकादमी की दीप्ति गंगराड़े द्वारा श्रीराम स्तुति एवं संतोष अग्निहोत्री द्वारा श्रीराम धुन की प्रस्तुति दी जाएगी। 25 को डॉ. नेहा कोकरे एवं पूजा पटवर्धन द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति, 26 को दमयंती भाटिया द्वारा कत्थक नृत्य, 27 को विभावरी नृत्य शाला की पूर्वा पांडे द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति, 28 को श्रीमाधव रामानुज शास्त्री द्वारा श्रीराम हनुमंत पर आधारित प्रस्तुति, 29 को सुंदरलाल मालवीय द्वारा सबके राम कीर्तिगान एवं गुरुवार 30 मार्च को दमयंती भाटिया समूह के कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी कार्यक्रम रात 8 बजे से 11 बजे तक अवध लोक परिसर में होंगे।

Hindi News / Indore / यहां 25 हजार वर्गफीट में बन रहा भव्य रामलला का मंदिर, आएंगे श्रीश्री रविशंकर और डॉ. प्रदीप मिश्रा

ट्रेंडिंग वीडियो