बीमार पति का इलाज कराने आई थी पीड़िता
35 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तबीयत खराब थी इसलिए वो गांव से इंदौर में पति का इलाज कराने के लिए आई थी। पति अस्पताल में भर्ती था इसी दौरान जेठ का दामाद उनसे अस्पताल में मिलने आया। उसने हालचाल पूछा और फिर कहा कि पैसों की जरूरत हो तो उसे बता देना। पैसों की जरूरत थी तो पीड़िता ने उससे पैसे के लिए मदद मांगी तभी दामाद की नीयत बिगड़ गई। होटल ले जाकर किया रेप
पैसे देने के बहाने आरोपी दामाद सास को एक होटल में ले गया जहां उसने सास के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो और फोटो वायरल करके बदनाम कर देगा। इधर आबरू तार-तार होने के बाद पीड़िता अंदर ही अंदर घुट रही थी तो वहीं अस्पताल में उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पति की मौत के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी दामाद के खिलाफ इंदौर शहर के तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।