5 हजार करोड़ का निवेश
अगस्त से 2 हजार नए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) उद्योग शुरू होंगे। अलग-अलग जिलों में शुरू होने वाले इन उद्योगों से करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। इनमें करीब 5 हजार करोड़ का निवेश होगा। स्टार्ट यूअर बिजनेस इन थर्टी डेज स्कीम के तहंत यह उद्योग शुरू होंगे। इंदौर आए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पत्रिका से विशेष चर्चा में यह जानकारी दी है।
Must See: अब इंदौर-ग्वालियर के बीच हर दिन सीधी फ्लाइट
क्लस्टर शुरू करने का प्रयास
सकलेचा ने बताया, इंदौर के पास फर्नीचर क्लस्ट को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। रंगवासा में टॉय क्लस्टर, बरलई में कन्फेक्शनरी क्लस्टर के अलावा अलग-अलग जगह पर फार्मा, रेडीमेड और प्लास्टिक क्लस्टर की भी तैयारी की जा रही है। 3 सिंतबर को इंदौर में फर्नीचर सहित अन्य क्लस्टर का प्रजेंटेशन देखा जाएगा। प्रयास करेंगे कि अगले 1 से डेढ़ वर्ष में कम से कम दो क्लस्टर शुरू हो जाएंगे।
Must See: स्कूल खुले अब छठवीं से 12वीं तक की लगेंगी कक्षाएं
नगरीय निकाय से जुड़े टैक्स तो चुकाने होंगे
उद्योगपतियों द्वारा सरकार पर दोहरा करारोपण करने के आरोप पर बोले, उद्योग विभाग के संधारण शुल्क से साथ नगरीय निकाय के करों को तो चुकाना ही होगा। महज 10 फीसदी की राशि पर उद्योगपतियों को जमीनें दी गई हैं। निकाय जो सुविधाएं दे रहे हैं, उनके टैक्स तो चुकाना ही होंगे।
Must See: दो गाड़ी निस्स्त की गईं कई ट्रेन के मार्ग बदले गए
टीसीएस- इंफोसिस ने दी नौकरी
सुपर कॉरिडोर पर देश की ख्यात आईटी कंपनी टीसीएस और इंफोसिस ने सरकार की सख्ती के बाद 700 स्थानीय लोगों को नौकरी दी है। 2000 लोगों को लेकर प्रक्रिया जारी है। सकलेचा ने बताया कंपनियां तय शर्तों के मुताबिक रोजगार नहीं देने पर पत्रिका द्वारा उठाए मुद्दे पर जिला प्रशासन ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किए थे।