उडऩदस्ता और पुलिस निष्क्रिय
परिवहन विभाग में उडऩदस्ता गठित है, लेकिन अमला कही दिखाई नहीं देता है। इसी अमले की मुख्य जिम्मेदारी वाहनों की चेकिंग करना और सुरक्षा सुनिश्चित करने की है। वहीं पुलिस को भी चेकिंग-कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन पुलिस दो पहिया वाहनों की चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त है।
परिवहन विभाग में उडऩदस्ता गठित है, लेकिन अमला कही दिखाई नहीं देता है। इसी अमले की मुख्य जिम्मेदारी वाहनों की चेकिंग करना और सुरक्षा सुनिश्चित करने की है। वहीं पुलिस को भी चेकिंग-कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन पुलिस दो पहिया वाहनों की चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त है।
बसों में ये जरूरी है
– फिटनेस
– परमिट
– बीमा
– स्पीड गवर्नर
– जीपीएस
– कैमरा
– रिफ्लेक्टर
– बस पर शिकायत नंबर
– हर साल गवर्नर सर्टिफिकेट रिन्यूअल
– फस्र्ट एड बॉक्स
– बसों का समय-समय पर ऑडिट
– स्पीड रडार से गति जांच चेकिंग
– फिटनेस के समय जीपीएस 10 दिन की रिपोर्ट
– फिटनेस
– परमिट
– बीमा
– स्पीड गवर्नर
– जीपीएस
– कैमरा
– रिफ्लेक्टर
– बस पर शिकायत नंबर
– हर साल गवर्नर सर्टिफिकेट रिन्यूअल
– फस्र्ट एड बॉक्स
– बसों का समय-समय पर ऑडिट
– स्पीड रडार से गति जांच चेकिंग
– फिटनेस के समय जीपीएस 10 दिन की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से बसों में आवश्यक संसाधन होने चाहिए। समय-समय पर जांच और कार्रवाई की जाती है। स्कूल संचालकों से जल्द बैठक कर उन्हें सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ
जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ