दीपिका ने किया टॉप
मध्यप्रदेश की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है। वहीं 24 डिप्टी कलेक्टरों में 11 महिला भी शामिल हैं। इनके अलावा 8 ही पद आरक्षित थे। वहीं 87-13 प्रतिशत के फार्मूले के तहत अभी 87 फीसदी का ही परिणाम जारी हुआ है और 405 पदों पर भर्ती की गई है। डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी दोनों में ही महिलाओं ने टॉप किया है।भोपाल की रमशा बनेगी DSP
भोपाल की रमशा अंसारी ने एक्सीलेंस कॉलेज से बीए इकानामिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है। बगैर किसी कोचिंग के अब यह डीएसपी बनने जा रही हैं। इनके पिता मोहम्मद अंसारी कृषि विभाग में यूडीसी, मां संजीदा अंसारी हाउस वाइफ हैं। रश्मा कहती हैं कि कड़ी मेहनत के बल पर तीसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है।https://mppsc.mp.gov.in मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इंदौर के सचिव प्रबल सिपाहा के मुताबिक उक्त सूची में अभी केवल 87 प्रतिशत मुख्य भाग की चयन सूची जारी की है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के प्रांप्ताकों की जानकारी दी गई है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में न्यायालयीन प्रकरण के फैसले के बाद बाकी नामों की घोषणा की भी बात कही गई है।