scriptजहरीली शराब से दो युवकों की मौत के मामले में सपना बार का संचालक रिमांड पर | Sapna bar operator on remand | Patrika News
इंदौर

जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के मामले में सपना बार का संचालक रिमांड पर

विसरा रिपोर्ट के आधार पर दो केस दर्ज

इंदौरAug 08, 2021 / 12:40 am

प्रमोद मिश्रा

जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के मामले में सपना बार का संचालक रिमांड पर

जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के मामले में सपना बार का संचालक रिमांड पर

इंदौर. जहरीली शराब पीने से हुई दो युवकों की मौत के मामले में बाणगंगा पुलिस ने सपना बार के संचालक पर दो केस दर्ज किए है। आरोपी को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
एरोड्रम पुलिस ने पहले पैराडाइज व सपना बार के संचालकों पर सदोष मानव वध की धारा 304 व जहरीली शराब की धारा 49 ए के तहत केस दर्ज कर दोनों के संचालक योगेश व विकास सहित पांच को गिरफ्तार किया था। सागर की मौत की विसरा जांच रिपोर्ट के आधार पर यह केस दर्ज किया था।
इस बीच बाणगंगा इलाके के शिवानंद की भी सपना बार में शराब पीने के बाद मौत हो गई थी। मोहन ने कई दिन के इलाज के बाद कल दम तोड़ दिया था। सीएसपी निहित उपाध्याय के मुताबिक, शिवानंद की विसरा रिपोर्ट में शरीर में इथाइल अल्कोहल के साथ ही मिथाइल अल्कोहल भी पाया गया जिसके आधार पर विकास के खिलाफ धारा304 व 49 ए का केस दर्ज किया। मोहन की मौत के मामले में भी एक केस दर्ज कर आरोपी विकास को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। आरोपी ने जिन लोगों से अवैध रूप से शराब खरीदी थी उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

Hindi News / Indore / जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के मामले में सपना बार का संचालक रिमांड पर

ट्रेंडिंग वीडियो