यहां नाश्ता कर सान्याल बोले, चाट चटखारेदार है। 56 दुकान का माहौल देख सन्याल ने कहा, इंदौर में स्वच्छता के साथ खानपान के ठिए भी हाईजेनिक है। एेसा बाजार दिल्ली में भी नहीं हैं। सान्याल मंगलवार को इंदौर में थे जिस पर कलेक्टर मनीषसिंह उन्हें छप्पन दुकान लेकर पहुंचे।
1 जुलाई से खुलेगा यह विख्यात मंदिर, जानिए भक्तों को कैसे मिलेगा प्रवेश सान्याल को चाट और मिठाईयों के बारे में बताया। सान्याल ने कहा, सही है। दुकानदारों में इतनी सतर्कता, कर्मचारी वैक्सीनेटेड होने का कार्ड लगा कर काम कर रहे हैं। यह तो बहुत अच्छी बात है।
कलेक्टर सिंह ने उन्हें मिठाई व चाट का आनंद लेने का आग्रह किया। सिंह ने बताया, कोरोना अनुशासन देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों खुश है, आ-जा रहे हैं। एेसे ही अनुशासन रहा तो कोरोना से जल्द जीत जाएंगे।