शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। नए मरीज भी लगातार सामने आने लगे हैं। संक्रमण की दर वर्तमान में 14.79 पर पहुंच गई है। शनिवार को ही शहर में 128 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 783 पर पहुंच गई है, जबकि शनिवार को 115 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
एमआरटीबी में 6 मरीज भर्ती, कोई गंभीर नहीं डॉ. सलिल भार्गव के अनुसार इस समय शहर में कैंसर, हार्ट, बीपी, शुगर सहित अन्य किसी प्रकार की बीमारी होने पर आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व से अन्य बीमारियां होने वाले ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति बन रही है। जिन्हें किसी प्रकार की बीमारी नहीं है, वे पॉजीटिव भी आ रहे है तो अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है। होम आईसाेलेशन में ही सामान्य दवाओं से स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। पहले जहां एक-दो मरीज ही भर्ती होते थे, उनकी तुलना में अब पांच से सात मरीज भर्ती हो रहे हैं। वर्तमान में 6 मरीजों का उपचार एमआरटीबी में चल रहा है, इनमें से कोई भी गंभीर नहीं।
निमोनिया वाले नहीं उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण इस समय लंग्स पर असर नहीं कर रहा है। मरीजों को निमोनिया आदि की परेशानी सामने नहीं आ रही है। सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि घर में कोई अन्य बीमार से पीडि़त है तो सावधानी रखें और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। वैक्सीन के सभी डोज समय पर लगवा लें।