सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस राम मंदिर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मंदिर को पुष्यमित्र ने 21 टन लोहे के कबाड़ से बनाकर तैयार किया है। इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव को इस मंदिर को बनवाया है।
बता दें कि 20 मजदूरों ने इसे हुबहू अयोध्या राम मंदिर की शक्ल दी है। इनमें से 5 मजदूर मुस्लिम हैं। इन सभी ने 3 महीने में इस खुबसूरत मंदिर को तैयार किया है। ये शहर के बीचोंबीच रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे विश्राम बाग में तैयार किया गया है।
इस राम मंदिर की खासियत कर देगी हैरान
* ऊंचाई में ये 27 फीट ऊंचा, 26 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा है।
* मंदिर दिखने में हूबहू अयोध्या के राम मंदिर जैसा है।
* वेस्ट टू आर्ट और स्पेशली आयरन स्क्रैप की मदद से 20 मजदूरों ने इसे तैयार किया है।
* इस मंदिर को बनवाकर तैयार करवाने वाले मेयर पुष्य मित्र भार्गव का कहना है कि दुनिया में ये ऐसी पहली प्रतिकृति होगी जिसे 21 टन स्क्रैप से तैयार किया गया है।
* इसे बनाने के लिए जो स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है वो इलेक्ट्रिसिटी के पोल, बगीचों में से निकलने वाले झूलों के स्क्रैप, गाडिय़ों के नट बोल्ट आदि से लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Crime News: पुरानी दुश्मनी का ऐसा बदला, भीड़ भरे बाजार में बुलाया, गोलियां मारीं