तापमान पर गौर करें तो इंदौर में एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 22.43 सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 25.52 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 92 फीसद दर्ज की गई। सूर्योदय सुबह 6:1:38 बजे हुआ और सूर्यास्त 19:02:30 बजे होगा।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 4 सिस्टम मचाएंगे तांडव, 22 जिलों में 3 दिन बिगड़ेगा मौसम इंदौर में AQI 22.0
वायु की गुणवत्ता अच्छी है और वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।