नगर निगम लेगा एक्शन
नगर निगम के राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर के आयोजकों को शो से पहले और उसके बाद मनोरंजन कर को लेकर नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि आयोजकों की तरफ से उन्हें नोटिस का कोई भी जवाब नहीं मिला है। इसी वजह से अब इंदौर नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला किया है। नगर निगम का यह भी कहना है कि कॉन्सर्ट ने अब तक उन्हें सीए की रिपोर्ट तक नहीं भेजी है।
अंकिता-हसनैन की शादी में ‘बिन बुलाए बाराती’ बने विधायक टी राजा 8 दिसंबर को हुआ था कॉन्सर्ट
दिलजीत के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट टूर
इंदौर में 8 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इस कॉन्सर्ट से पहले हिंदू संगठनों ने कॉन्सर्ट में मांस और शराब की निर्धारित बिक्री के खिलाफ विरोध जताया था और प्रदर्शन किया था। हालांकि, कॉन्सर्ट में ऐसा कोई भी चीज़ की बिक्री नहीं हुई थी। दिलजीत ने इस कॉन्सर्ट में महाकाल के जयकारे लगवाए थे और कवि राहत इंदौरी का शेर का भी सुनाया था।