scriptएमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं | Preparations for MPPSC State Service Main Exam 2022 begin in Indore | Patrika News
इंदौर

एमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं

इंदौर में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए शहर में बनाए गए सेंटर्स पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को रोल नंबर अलॉट कर दिए हैं, उसी के हिसाब से कॉलेज प्रशासन व्यवस्थाएं कर रहे हैं। 457 पदों के लिए 8 जनवरी से शुरू हो रही राज्य सेवा परीक्षा के चलते कुछ कॉलेजों में चल रही परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं।

इंदौरJan 06, 2024 / 09:22 am

deepak deewan

mppsc_indore.png

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022

इंदौर में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए शहर में बनाए गए सेंटर्स पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉलेजों को रोल नंबर अलॉट कर दिए हैं, उसी के हिसाब से कॉलेज प्रशासन व्यवस्थाएं कर रहे हैं। 457 पदों के लिए 8 जनवरी से शुरू हो रही राज्य सेवा परीक्षा के चलते कुछ कॉलेजों में चल रही परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं।

माता जीजाबाई कॉलेज में 5 जनवरी से पीजी की परीक्षाएं शुरू हुई हैं, जिसके दो पेपर होने के बाद इसे आगे बढ़ाया है। अब परीक्षा में सिर्फ एक दिन रह गया है, ऐसे में कैंडिडेट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

प्रो. हेमंत भट्ट बताते हैं यह मेन्स परीक्षा है इसलिए सावधानी जरूरी है।
परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे जक है, ऐसे में अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग और अन्य फॉर्मेलिटीज के बाद समय पर एंट्री हो सके। एडमिट कार्ड के साथ आइडी प्रूफ ले जाएं।

हर प्रश्न का उत्तर सावधानी और तय समय में लिखें, ताकि तीन घंटे में सभी प्रश्न हल हो सके। प्रश्न में जो पूछा गया हो, उसी के अनुरूप उत्तर लिखें। लिखते समय शब्द सीमा का भी ध्यान रखें। इससे समय भी बचेगा और नंबर भी अच्छे मिलेंगे।

शब्द सीमा को भी पूरा करता है डाइग्राम
– कई बार शब्दों से बेहतर आप किसी चित्र के माध्यम से अपनी बात को रख पाते हैं। इसलिए जिस भी प्रश्न का उत्तर डाइग्राम के माध्यम से बेहतर तरीके से दिया जा सकता है, वहां इसका प्रयोग जरूर करें। यह देखने में भी अच्छा लगता है और शब्द सीमा को भी पूरा करता है।
– सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2 और सामान्य अध्ययन-3 के पेपर में पार्ट ए और पार्ट बी में समय सीमा का ध्यान रखें।
– मप्र के करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें। हर प्रश्न का मार्किंग और पॉइंट-टू-पॉइंट उत्तर लिखें।
– किसी भी तरह की एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि ठंड को देखते हुए जूते-मौजे और गर्म कपड़े पहनने की छूट है। पीने के पानी के लिए ट्रासपेरेंट बोतल का इस्तेमाल करना होगा।

21 सेंटर्स पर होगी परीक्षा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 21 मई 2023 में करवाई गई। इसके सात महीने बाद 8 जनवरी से 13 जनवरी तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए इंदौर, भोपाल, रतलाम, सतना सहित प्रदेश के 10 शहरों में 39 सेंटर्स बनाए है। इनमें से इंदौर में 21 सेंटर्स हैं। हर सेंटर पर 400 से 500 कैंडिडेट्स रहेंगे।

Hindi News / Indore / एमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो