scriptफेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की लिखी पोस्ट, पुलिस ने ऐसे सीखया सबक | Posts written to incite religious sentiments on Facebook account | Patrika News
इंदौर

फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की लिखी पोस्ट, पुलिस ने ऐसे सीखया सबक

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था युवक

इंदौरNov 13, 2019 / 12:13 pm

रीना शर्मा

फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की लिखी पोस्ट, पुलिस ने ऐसे सीखया सबक

फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की लिखी पोस्ट, पुलिस ने ऐसे सीखया सबक

इंदौर. पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बावजूद एक युवक सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था। इसकी जानकारी जब भाजपा नेताओं को लगी तो उन्होंने कानूनी समिति को सक्रिय किया और युवक पर प्रकरण दर्ज कराया। कनाडिय़ा पुलिस ने युवक पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की कानूनी समिति के प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने इस मामले में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से शिकायत की थी। भूपेंद्र ने बताया कि जितेंद्र चौहान नामक युवक अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाली पोस्ट लिख रहा है। वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के साथ ही हिंदू धर्म के देवताओं के खिलाफ भी अनर्गल टिप्पणी कर रहा था। अयोध्या फैसले पर भगवान राम, उनके अनुयायी, जज, प्रधानमंत्री सहित सभी के खिलाफ अर्नगल बातें लिख रहा था।
must read : पत्नी बोली- मुझे सोने के जेवर लाकर दो वरना में गर्भ में पल रहे बच्चे को मार दूंगी, सुनते ही पति ने दे दी जान

जितेंद्र की पोस्ट मय सबूतों के साथ एसएसपी को दी और उस पर कार्रवाई की मांग की। कनाडिय़ा पुलिस ने कल उस पर प्रकरण दर्ज किया। कनाडिय़ा थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि जितेंद्र पर धर्म का अपमान करने, धारा 144का उल्लंघन करने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जितेंद्र के ऊपर पहले भी सायबर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

Hindi News / Indore / फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की लिखी पोस्ट, पुलिस ने ऐसे सीखया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो