scriptएमपी की सियासत में छिड़ा पोस्टर वॉर…कांग्रेस बोली- ‘बीजेपी नेताओं डरो मत लड़ो’ | Poster war broke out in MP politics Congress said BJP leaders don't be afraid fight | Patrika News
इंदौर

एमपी की सियासत में छिड़ा पोस्टर वॉर…कांग्रेस बोली- ‘बीजेपी नेताओं डरो मत लड़ो’

MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में पोस्टर वॉर की एंट्री से सियासी हवा का रूख बदल गया है। इसको लेकर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई है।

इंदौरOct 12, 2024 / 04:09 pm

Himanshu Singh

mp politics
MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति अब पोस्टर वॉर पर उतर आई है। आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस ने बीजेपी के पांच विधायकों के पोस्टर लगाकर स्लोगन दिए हैं। जिसमें लिखा है कि भाजपा विधायकों की रक्षा कौन करेगा? इसका जवाब देते हुए लिखा है कि कांग्रेस करेगी। पोस्टर वॉर छिड़ने के बाद सियासत गरमा गई है।
दरअसल, शनिवार की सुबह इंदौर कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन किया है। गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर लगाया गया है कि बीजेपी विधायकों की रक्षा कौन करेगा? कांग्रेस करेगी-कांग्रेस करेगी के नारे वाले पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

सरकार को नहीं है सुरक्षित


कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा है कि मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, कटनी से विधायक संजय पाठक और देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने खुलेआम कहा है कि उनकी जान को खतरा है। इधर, मंत्री गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का कहना है कि सरकार मफियाओं के सामने दंडवत हो गई है।
mp politics


पोस्टर में लगाए गए पांच विधायकों के फोटो


कांग्रेस कार्यालय में फोटो लगाए गए हैं। उसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, प्रदीप पटेल, बृज बिहारी पटेरिया और संजय पाठक के नाम के साथ फोटो लगाया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो भी लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि डरो मत।

Hindi News / Indore / एमपी की सियासत में छिड़ा पोस्टर वॉर…कांग्रेस बोली- ‘बीजेपी नेताओं डरो मत लड़ो’

ट्रेंडिंग वीडियो