scriptरावण के 10 सिरों में राहुल गांधी-प्रियंका की फोटो, एमपी में मचा बवाल, भड़की कांग्रेस ने की FIR की मांग | Politics in mp rahul gandhi priyanka photo on 10 heads of ravana during burning congress demand to FIR | Patrika News
इंदौर

रावण के 10 सिरों में राहुल गांधी-प्रियंका की फोटो, एमपी में मचा बवाल, भड़की कांग्रेस ने की FIR की मांग

Politics: इंदौर के देवगुराडिया में कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के फोटो रावण के दस सिरों के स्थान पर लगाकर पुतले का दहन करने का मामला, मामले की खबर लगते ही कांग्रेस नेता भड़क गए और संबंधित थाने के सामने प्रदर्शन करते रहे, अब FIR की मांग कर रही कांग्रेस…

इंदौरOct 14, 2024 / 10:53 am

Sanjana Kumar

Politics in MP

इंदौर. इनसेट रावण के बाएं सिर पर नजर आ रही है ममता और प्रियंका गांधी की तस्वीर, वही दायीं ओर वाले सिरों पर चिपके हैं ओवैसी और राहुल गांधी के फोटो.

Politics in MP: इंदौर के देवगुराडिया में कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandi Vadra) के फोटो रावण के दस सिरों (10 heads of Rawana) के स्थान पर लगाकर दहन करने पर कांग्रेस नेता (Congress Leaders) भड़क गए। रावण दहन के दौरान बने वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी पुलिस थाने (MP Police) पहुंचे।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दौलत पटेल ने आरोप लगाया कि दशहरा 2024 (Dussehra 2024) पर्व पर दशहरा उत्सव समिति में भाजपा नेता शामिल थे और उन्होंने जानबूझकर यह कृत्य किया। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के खुड़ैल थाना में दोपहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवगुराडिया दशहरा समिति पर एफआइआर की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक के दर्ज नहीं किया है।

ओवैसी और ममता के चेहरे

रावण (Rawana) के वायरल वीडियो (Viral Video) में कांग्रेस नेताओं के साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee) एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) के चेहरे भी लगाए गए थे। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / Indore / रावण के 10 सिरों में राहुल गांधी-प्रियंका की फोटो, एमपी में मचा बवाल, भड़की कांग्रेस ने की FIR की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो