भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी करने से पहले इंदौर आए केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश से महू विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग करते हुए वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मिले थे। इस दौरान 15 नेताओं का एक हस्ताक्षर युक्त पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन पांचवीं सूची में नाम आने के बाद वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने सक्रियता कम कर दी।
जानकारों का कहना है कि उषा महू में वरिष्ठ नेता अशोक सोमानी, राधेश्याम यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित अन्य नेताओं के घर पहुंची थीं। उनके साथ बैठकर उन्होंने उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। इन नेताओं से मुलाकात कर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही चुनावी चर्चाएं भी की गई हैं।