must read :
छेड़छाड़ की शिकायत की तो सरेराह पकड़ा हाथ, फिर फाड़ दिए युवती के कपड़े पुलिस के अनुसार महिला के पति की शिकायत पर कमल पिता कैलाश चौहान निवासी ग्राम पाड़ोदा, महेश पिता तेजकरण डाबी निवासी बरलाई, रामनिवास पिता कंचन निवासी बांगड़दा देवास, सागर पिता सुभाष दयाल, दीपक पिता हेमसिंह दोनों निवासी बरलई जागीर, धर्मेन्द्र पिता जगदीश पंवार निवासी ग्राम खड़ी देपालपुर, मनोहर पिता उमरावसिंह निवासी रिंजलाय और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
must read :
नाबालिग का मुंह कमोड में डालकर बनाया वीडियो, गुंडे मुख्तियार के अब तक नहीं टूटे मकान टीआई संजय बैस ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि हाल ही में पत्नी मायके चली गई। इस पर आरोपितों ने वाट्सएप पर एक मैसेज डाला। इसमें बताया गया कि महिला अपने प्रेमी के साथ में भाग गई है। यह मैसेज आगे कई ग्रुप में फारर्वड होते हुए उस व्यक्ति के रिश्तेदारों तक जा पहुंचा। रिश्तेदारों ने उन्हें बताया। उन्होंने भी इस तरह के मैसेज देखे तो पुलिस को सूचना दी।
must read :
नाबालिग का मुंह कमोड में डालकर बनाया वीडियो, गुंडे मुख्तियार के अब तक नहीं टूटे मकान जब तक कार्रवाई नहीं तब तक नहीं लौटूंगी। महिला को जब पता चला कि उसके चरित्र को लेकर इतना गंभीर आरोप लगा है तो पुलिस कार्रवाई पर अड़ गई। वह इस तरह के मैसेज चलाने वालों को सबक सिखाना चाहती थी। इसी के चलते उसने पति से साफ कह दिया था कि जब तक आरोपित जेल नहीं जाएंगे वह मायके नहीं आएगी।
must read :
छेड़छाड़ की शिकायत की तो सरेराह पकड़ा हाथ, फिर फाड़ दिए युवती के कपड़े पति ने भी इसे गंभीरता से लिया और पुलिस के पास जा पहुंचा। पुलिस ने फारवर्ड करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा और फिर इस तरह से आगे लिंक निकलती चल गई। इस तरह पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंच गई। पुलिस ने कुछ नामजद आरोपितों पर तो केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इसमें कुछ और आरोपितों के बढऩे की संभावना है। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।