पद्मश्री से सम्मानित होने पर डॉ. जैन ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर उन्होंने अपने सहयोगियों को याद किया और उन्हें यह सम्मान समर्पित कर दिया. डॉ. जैन ने कहा कि यह सम्मान खुशी के साथ और बेहतर करने की चुनौती भी देता है. उन्होंने आने वाले समय में शिक्षा व उद्योग के क्षेत्र में समाज काे ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाने के प्रयास करने की भी बात कही.
पुरुस्कार पाकर बोले जैन- ये सहभागियों का सम्मान
डॉ. जैन ने कहा— यह सम्मान इंदौर व पूरे प्रदेश के लोगों का है. इसी के साथ उन समस्त लोगों का भी सम्मान है, जो पिछले नौ दशकों से जीवन में किसी न किसी तरह उनके सहभागी रहे हैं। गौरतलब है कि डॉ. जैन ने बहुत कम उम्र में ही अपना कैरियर प्रारंभ कर दिया था. उन्होंने प्रदेश में उद्योग के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कई प्रतिमान स्थापित किए.
Must Read- बिजली मीटर में विस्फोट, कई घटनाओं से दहल उठे लोग
सुमित्रा महाजन को आज मिलेगा पद्म विभूषण
पद्मश्री से सम्मानित होनेवाले डॉ. जैन के साथ ही इंदाैर की ही महिला नेत्री सुमित्रा महाजन को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा रहा है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन काे राजनीति में उनके विशेष योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। वे 8 बार सांसद रहीं हैं. मंगलवार काे आयोजित समारोह में शामिल हाेने के लिए महाजन सेामवार काे ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं।