scriptअभिनेत्री वैशाली की मौत का खुला राज, जानिये क्यों किया था सुसाइड | open secret of actress Vaishali's death, know why she committed suicid | Patrika News
इंदौर

अभिनेत्री वैशाली की मौत का खुला राज, जानिये क्यों किया था सुसाइड

राहुल के कारण दूसरी बार शादी में आया अड़ंगा, राहुल को भेजा जेल, मंगेतर भी शहर में था, बाद में चला गया अमरीका.

इंदौरOct 29, 2022 / 11:05 am

Subodh Tripathi

अभिनेत्री वैशाली की मौत का खुला राज, जानिये क्यों किया था सुसाइड

अभिनेत्री वैशाली की मौत का खुला राज, जानिये क्यों किया था सुसाइड

इंदौर. टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की खुदकुशी के मामले में आरोपी राहुल को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला कि राहुल ने इंस्टाग्राम की फर्जी आइडी से मंगतेर को जो फोटो-वीडियो भेजे थे, उस कारण मंगेतर शादी टालने लगा था। वैशाली इस बात को लेकर गुस्से में थी।

डीसीपी अमित तोलानी के निर्देश पर तेजाजी नगर पुलिस वैशाली टक्कर की खुदकुशी के मामले में जांच कर रही है। डीसीपी के मुताबिक, फर्जी नाम से बने इंस्टाग्राम आइडी से वैशाली के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे गए थे। फोटो के कारण सभी विचलित थे, मंगेतर तय समय पर शादी नहीं करते हुए आगे बढ़ाने की बात कर रहा था। वैशाली के साथ पहले भी ऐसा हो चुका था। वैशाली को लग रहा था कि राहुल की हरकत के कारण दूसरी बार शादी पर संकट है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बात हुई। दोनों परिवारों ने मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन रात में ही वैशाली ने खुदकुशी कर ली।

एसीपी मोती उर रहमान व टीआइ आरडी कानवा के सामने पूछताछ में राहुल कभी फोटो भेजने की बात करता तो कभी इनकार कर देता। कानवा के मुताबिक, वैशाली को लगा कि राहुल की हरकत से फिर शादी पर संकट है जिससे वह बहुत परेशान हो गई थी। जांच में पता चला कि वैशाली का मंगेतर घटना के समय शहर में था और बाद में अमरीका चला गया। शहर में होने की बात उसने पुलिस को नहीं बताई। हालांकि उसे जो फोटो-वीडियो मिले थे वह पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस उसे बयान देने के लिए बुलाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानिये कब से होंगे एग्जाम

डीसीपी के मुताबिक, आरोपी के दो लैपटॉप जब्त हुए हैं, मोबाइल की भी जांच की जा रही है। उसने सारा डाटा डिलिट कर दिया है। साइबर लैब में इन्हें भेजा है। राहुल को अभी जेल भेज दिया है, लैपटॉप-मोबाइल का डाटा रिकवर होने की स्थिति में उसे फिर से रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ezr8l

Hindi News / Indore / अभिनेत्री वैशाली की मौत का खुला राज, जानिये क्यों किया था सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो