scriptपंजीयन न डिग्री, खोल लिया अस्पताल | Niether registration, nor degree, opened hospital | Patrika News
इंदौर

पंजीयन न डिग्री, खोल लिया अस्पताल

प्रशासन ने दतौदा में चल रहे फर्जी हॉस्पिटल किया सीलकार्रवाई के डर से अस्पताल संचालक हुए गायबश्री महाकाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम संचालित थामूसाखेड़ी में कार्रवाई होने के बाद गांव में पैर पसारे, शिकायत के बाद जागा प्रशासन

इंदौरJul 21, 2022 / 11:30 am

Anil Kumar Dharwa

SMHRC Hospital Seal

पंजीयन न डिग्री, खोल लिया अस्पताल

इंदौर।

कोरोना महामारी का फायदा उठाकर शहर से लेकर गांव तक बिना पंजीयन हॉस्पिटल खुल गए। छोलाछाप डॉक्टरों ने अपना जाल फैला दिया। महू क्षेत्र में प्रशासन ने इस सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ही हॉस्पिटलों पर ताले डाले। एक हॉस्पिटल के मामले में तो एफआईआर तक दर्ज कराई है। महू प्रशासन ने कल दतौदा में श्री महाकाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ( एसएमएचआरसी) के नाम से संचालित अस्पताल को सील कर दिया। कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक गायब हो गए।
महू एसडीएम अक्षत जैन के निर्देश पर सिमरोल के तहसीलदार आनंद मालवीय, बीएमओ डॉ. फैजल अली व अन्य अधिकारी दतौदा गांव के लाल घाटी क्षेत्र में बने श्री महाकाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे। टीम ने यहां पर मौजूद हॉस्पिटल को सील कर दिया। बीएमओ डॉ. फैजल अली ने बताया कि जब टीम वहां पहुंची तो संचालक गायब हो गए थे और हॉस्पिटल बंद था। आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो पता चला कि हॉस्पिटल दो तीन दिन से बंद कर रखा गया था।
तीन मंजिला भवन में बनाया अस्पताल

तहसीलदार मालवीय ने बताया कि जांच में सामने आया कि तीन मंजिल भवन में अस्पताल बनाया गया है। बिल्डिंग के दो मंजिलों पर सात कमरों में बेड लगाए गए थे। यहां पर डॉक्टर रूम आदि बने हुए मिले। कमरों को सील कर दिया गया है।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

इस हॉस्पिटल की शिकायत पिछले दिनों सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के पास पहुंची थी। शिकायत में बताया गया था कि मूसाखेड़ी के मयूर नगर में पूर्व में महाकाल के नाम से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की थी, वहीं आजाद नगर थाने पर भी शिकायत होने के बाद संचालकों ने दतौदा में उक्त हॉस्पिटल खोल दिया।
आशा कार्यकर्ता लेकर पहुंचती थी मरीज

इस हॉस्पिटल की जानकारी सिमरोल के नोडल अधिकारी डॉ. शदाब खान के पास भी पहुंची थी। उन्हें यहां जानकारी मिली थी कि आशा कार्यकर्ता यहां पर प्रसूताओं को लेकर आती रहती है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व बीएमओ को भी पूरे मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तीन दिन पहले सिमरोल में सील हुआ अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पहले भी सिमरोल में आरके मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल को सील किया था। इसके साथ ही अस्पताल के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया।
पंजीयन न डिग्री, खोल लिया अस्पताल

Hindi News / Indore / पंजीयन न डिग्री, खोल लिया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो