scriptरिश्तेदार की शादी के लिए की जमकर शॉपिंग, घर आकर उठाया खौफनाक कदम | newly married woman Committed Suicide One Hour Before Busy in Shopping | Patrika News
इंदौर

रिश्तेदार की शादी के लिए की जमकर शॉपिंग, घर आकर उठाया खौफनाक कदम

एक साल पहले हुई थी शादी..करीब एक घंटे पहले शॉपिंग कर घर लौटी थी नवविवाहिता

इंदौरApr 18, 2023 / 03:27 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नविवाहिता करीब एक घंटे पहले ही शॉपिंग कर घर लौटी थी और इसके बाद पड़ोस में रहने वाली महिला उससे मिलने पहुंची तो उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। आसपड़ोस के लोगों की मदद से महिला ने दरवाजा तुड़वाया तो नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। बताया गया है कि नवविवाहिता का पति अपनी बहन के घर गया हुआ था।

शॉपिंग के बाद सुसाइड
घटना शहर के खजराना इलाके की है जहां किराए पर रहने वाली 22 साल की नवविवाहिता रोमा वर्मा ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रोमा मूल रूप से देवास की रहने वाली थी और उसकी शादी देवास के ही रहने वाले रवि वर्मा के साथ करीब एक साल पहले हुई थी। दोनों इंदौर में किराए से रहते थे, परिजन के मुताबिक परिवार में शादी होने के कारण रोमा करीब एक घंटे पहले ही शॉपिंग करके घर लौटी थी। पड़ोस में रहने वाली महिला जब रोमा के घर पहुंची तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। महिला ने आसपड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर रोमा फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। जिसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

जिस पति को छोड़कर ‘आशिक’ के साथ भागी थी पत्नी, मुश्किल वक्त में वही आया काम



बहन के घर गया था पति
जानकारी के मुताबिक रोमा का पति रवि बहन के घर मूसाखेड़ी गया हुआ था और इसी दौरान रोमा ने आत्महत्या का कदम उठाया। पति-पत्नी दोनों पहले एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे लेकिन दो महीने पहले उन्होंने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। पति रवि ऑनलाइन फूड डिलेवरी का काम करने लगा था और रोमा आगे पढ़ना चाहती थी इसलिए उसने एक दिन पहले ही फर्स्ट ईयर का फॉर्म भी भरा था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नहीं मिला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Indore / रिश्तेदार की शादी के लिए की जमकर शॉपिंग, घर आकर उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो