scriptदुकान से पांच किलो चांदी के जेवर गायब | Five kg of silverware missing from the store | Patrika News
जयपुर

दुकान से पांच किलो चांदी के जेवर गायब

शहर के छोटा सर्राफा बाजार इलाके में बोहरा मस्जिद के पास शुक्रवार दोपहर
सर्राफा व्यवसायी की दुकान से पांच किलो चांदी के जेवरात पार हो गए। घटना
के बाद हड़कम्प मच गया। पीडि़त व्ववसायी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने
मामला दर्ज कर लिया। नाकाबंदी भी कराई गई लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली
थी।

जयपुरNov 06, 2015 / 07:52 pm

shailendra tiwari

शहर के छोटा सर्राफा बाजार इलाके में बोहरा मस्जिद के पास शुक्रवार दोपहर सर्राफा व्यवसायी की दुकान से पांच किलो चांदी के जेवरात पार हो गए। घटना के बाद हड़कम्प मच गया।

पीडि़त व्ववसायी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। नाकाबंदी भी कराई गई लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी।

पुलिस के अनुसार बोहरा मस्जिद के पास लीलाधर सोनी की सर्राफे की दुकान है। वह पांच किलो चांदी के जेवरातों से भरा बैग लेकर दुकान पर पहुंचा था। उसने आलमारी के पीछे बैग रख दिया।

इसके बाद वह ग्राहकी में व्यस्त हो गया। कुछ समय बाद चांदी के जेवरातों से भरी थैलियां गायब मिली तो उसके होश उड़ गए। बाद में कोतवाली पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस दौरान उसने बताया कि दुकान पर तीन महिलाएं आई थी।

शक जाहिर करने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, महिला कांस्टेबल भी तैनात की गई, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी।

उल्लेखनीय है कि व्यवसायी की दुकान व छोटा सर्राफा के इस इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। ऐसे में आस-पास दूसरे इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू की गई।

Hindi News / Jaipur / दुकान से पांच किलो चांदी के जेवर गायब

ट्रेंडिंग वीडियो