scriptपंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी | Muktidham access road not built for years | Patrika News
इंदौर

पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी

महू तहसील के छापरिया पंचायत का मामला, वर्षों से नहीं बना मुक्तिधाम पहुंच मार्ग

इंदौरSep 01, 2022 / 07:21 pm

Chandraprakash Sharma

पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी

पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी,पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी,पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी

डॉ. आंबेडकर नगर (महू). महू तहसील की ग्राम पंचायत छापरिया में वर्षों से मुक्तिधाम तक जाने के लिए सड़क ही नहीं बनी। ग्रामीणों को बारिश के दौरान कमर तक नदी में डूब कर शव को मुक्तिधाम तक ले जाना पड़ रहा है। मामला गुरुवार का है। यहां बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण उनका शव लेकर मुक्तिधाम के लिए निकले तो बीच में पडऩे वाली पहाड़ी नदी को रस्सी के सहारे पार कर शव को दूसरी ओर ले गए।
दो नाले, एक नदी पार कर पहुंचते हैं मुक्तिधाम
पंचायत छापरिया में बुधवार को 85 वर्षीय बिरजा भूरिया का निधन हो गया था। शव यात्रा गुरुवार सुबह 10 बजे निकाली गई। गांव से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग पर दो नाले और एक नदी पार करना पड़ती है। लेकिन पुलिया नहीं होने के कारण गांव के लोगों ने नदी को पार करने के लिए दोनों किनारों पर रस्सी बांधी और उसके सहारे नदी को पार किया गया।
पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी
सरपंच, सचिव से कर चुके हैं शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर गांव के बाहर 200 मीटर की पक्की सड़क बनी हुई, इसके बाद कच्चा रास्ता है। कई बार सरपंच, सचिव और अन्य अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आज तक नदी पर पुलिया नहीं बन पाई है। आदिवासी नेता भीम सिंह गिरवाल ने बताया कि इस मार्ग से गांव के बच्चों की स्कूल, बाजार और अस्पताल जाने का रास्ता है। हर दिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गांव से बाहर जाते है।
इनका कहना
मुक्तिधाम पहुंच मार्ग पर नाले के कारण बारिश में दिक्कत आती है। अब पुलिया के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे।
भारत जाट, पंचायत सचिव

Hindi News / Indore / पंचायत राज का कड़वा सच : लबालब नदी से गुजर कर अर्थी को मुक्तिधाम ले जाने की बेबसी

ट्रेंडिंग वीडियो