हालांकि, भीड़ में इस तरह से फायरिंग करने पर भी पुलिस की ओर से अब तक इस मामले पर भाजपा नेता के खिलाफ कोई कारर्वाई तो नहीं की है। लेकिन, अब इस मामले पर विपक्ष को भाजपा सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर युजर्स द्वारा कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शरारती तत्वों की शर्मनाक करतूत, धार्मिक स्थल में घुसकर जलाया सामान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, सांसद शंकर लालवानी के प्रतिनिधि दिलीप जाट हाथ में पिस्टल लेकर उसे लहराते और ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं भाजपा नेता एक के बाद एक फायर भी कर रहे हैं। इसके बाद वीडियो में वो पिस्टल अपनी जेब में भी रखते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, जानकारी ये भी सामने आई है कि, हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल भाजपा नेता की लाइसेंसी बंदूक है।
वीडियो पर सांसद की नहीं आई प्रतिक्रिया
सामने ये भी आया है कि, वायरल हो रहा वीडियो धार जिले के घाटा बिल्लोद के वार्ड नंबर 15 का है, जहां दिलीप जाट के परिवार का एक शादी कार्यक्रम चल रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर अब तक सांसद लालवानी की कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है। लेकिन विपक्ष इस वीडियो को लेकर सवाल उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट
क्या कार्रवाई होगी ?
आपको याद दिला दें कि, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस तरह की हर्ष फायरिंग के मामलों को लेकर पहले ही चिंता व्यक्त कर चुके हैं। वहीं, प्रदेश में हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की बाते तक वो कह चुके हैं। क्योंकि, प्रदेश में ही कई बार इस तरह हर्ष फायरिंग के दौरान खुशियां मातम में बदल चुकी हैं। गनीमत रही की जब दिलीप जाट फायरिंग किये तो कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन नियमों का उल्लंघन करना तो कसूर है ही। अब देखने वाली बात तो ये है कि, इस मामले पर सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है ?