script‘चुनाव खत्म होने के बाद भाजपाई सब भूल जाते हैं, भ्रष्टाचार खत्म हो तो आएगा पैसा’ | mp election 2023 Congress national spokesperson Charan Singh Sapra said these things | Patrika News
इंदौर

‘चुनाव खत्म होने के बाद भाजपाई सब भूल जाते हैं, भ्रष्टाचार खत्म हो तो आएगा पैसा’

-कैलाश के लिए भाजपा ने लोकतंत्र छोड़ ठोकतंत्र अपनाया

इंदौरOct 18, 2023 / 11:54 am

Astha Awasthi

capture_1.png

elections 2023

इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने खुद ही कहा था, मैं लड़ना नहीं चाहता हूं। मैं तो हवाई नेता हूं, हेलीकॉप्टर से प्रचार करता हूं। अब जिसकी लड़ने की मंशा नहीं थी, उसके लिए भाजपा ने लोकतंत्र पीछे छोड़कर ठोकतंत्र अपनाया है। कैलाश हताश व निराश व्यक्ति हैं, जिन्हें जबरदस्ती लड़ना पड़ रहा है।

ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने कही। कांग्रेस का वचन पत्र जारी करने इंदौर आए सपरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। योजनाओं के लिए पैसे कहा से जुटाएंगे, इस सवाल पर वे बोले- सबसे पहले प्रदेश से 50 प्रतिशत की कमीशनखोरी बंद करेंगे। भ्रष्टाचार खत्म होगा तो पैसा भी आ जाएगा। 1984 में सिख दंगों के मामले में भाजपा के हमले पर सपरा ने कहा, भाजपा की आदत है, जब-जब चुनाव आते हैं, वे सिखों के जख्मों को कुरेदने का प्रयास करते हैं। वह तब तक कुरेदती रहेगी, जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाते। चुनाव खत्म होने के बाद भाजपाई सब भूल जाते हैं।

ओछे बयानों से बाज आएं कैलाश: पटवारी

राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय पर इशारों-इशारों में हमला बोला। आकाश विजयवर्गीय को लेकर बोले- आकाश नानू तो गयो, कई आफत नी है। कहना था कि विजयवर्गीय की पहचान देश में है। वह इंदौर का बेटा हैं, जिनके बयानों को पूरा देश जानता है। मेरी उम्र है, न अनुभव और न ही हैसियत कि कोई कटाक्ष करूं। उन्हें छोटे और ओछे बयान से बचना चाहिए। इंदौर का एक संस्कार है। उनको हम भी देखते हैं।

Hindi News / Indore / ‘चुनाव खत्म होने के बाद भाजपाई सब भूल जाते हैं, भ्रष्टाचार खत्म हो तो आएगा पैसा’

ट्रेंडिंग वीडियो