scriptMP Board 12th Exam : कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में होगी ये खास व्यवस्था | MP Board 12th Exam very useful for all students | Patrika News
इंदौर

MP Board 12th Exam : कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में होगी ये खास व्यवस्था

कंटेनमेंट क्षेत्र में बने आठ परीक्षा केंद्रों के बजाय बोर्ड द्वारा कंटेंटमेंट जोन के बाहर निजी स्कूल, कॉलेजों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।

इंदौरJun 04, 2020 / 04:34 pm

Faiz

MP Board 12th Exam

MP Board 12th Exam : कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में होगी ये खास व्यवस्था

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर समेत प्रदेशभर में आगामी 9 जून से माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पर्चों की परीक्षा होना है। स्कूल शिक्षा ने इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जैसा कि, हम जानते हैं कि, कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर प्रदेश में सबसे खराब हालात इंदौर के हैं। इसके मद्देनज़र विभाग भी सचेत है। इसी व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा कोई भी परीक्षा केन्द्र कंटेनमेंट क्षेत्र में बनाने की अनुमति नहीं दी है। इसके अलावा, इन इलाकों में रहने वाले छात्रों को भी कंटेंटमेंट इलाकों के बाहर वाले छात्रों से अलग बैठने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि संक्रमण से जुड़ी हर सावधानी बरती जा सके।

 

पढ़ें ये खास खबर- थाने के सामने बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में लगी भीषण आग, पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की आशंका

बस से घर लेने-छोड़ने की प्रशासन ने की व्यवस्था

शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में आठ परीक्षा केंद्र आ रहे थे, विभाग द्वारा जिन्हें बदलकर उनके स्थान पर कंटेंटमेंट क्षेत्रों के बाहर स्थित निजी स्कूल और कॉलेजों में नए परीक्षा केंद्र बनाने की व्यवस्था कर ली है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों के आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस या अन्य किसी संसाधन का इंतजाम कर लिया गया है। साथ ही, कंटेंटमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में ही एक अलग कक्ष में बैठाने की व्यवस्था भी कर ली गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब बिजली का बिल आएगा आधा, बिना ब्याज दिये किस्तों में कर सकेंगे भुगतान


परीक्षा केंद्रों पर रहेंगे ये इंतेजाम

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में मास्क पहनकर आना होगा, अन्यथा छात्र को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर साबुन, पानी व सैनिटाइजर का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थकर्मी भी तैनात रहेंगे। स्वस्थ विभाग द्वारा ये निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों और केंद्रों पर मौजूद परीक्षक व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

Hindi News / Indore / MP Board 12th Exam : कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कक्ष में होगी ये खास व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो