बच्चों की मौत से सदमे में थी मां, शिप्रा में लगा दी छलांग, पहले बेटी फिर बेटे की उखड़ गई थी सांसें
देवास/इंदौर. इंदौर के गौरीनगर में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को देवास-इंदौर के बीच शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय तैराकों की मदद से उसे निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वह बच्चों की मौत से सदमे में थी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पति सत्यवान ने बताया, शुक्रवार सुबह 10 बजे काम के लिए निकला। इसी समय पत्नी भाई से कुछ देर में आने का बोलकर निकल गई। बाद में मुझे साले का फोन आया कि दीदी नदी में कूद गई। मनीषा का विवाह 2013 में हुआ था। एक बच्ची हुई, जिसकी मौत हो गई। कुछ माह पहले बच्चा हुआ, लेकिन जन्म के समय उसकी भी मौत हो गई। इससे वह परेशान थी।
मोबाइल, पर्स, चप्पल ब्रिज पर रखकर कूदी : मनीषा ने सुबह 11 बजे शिप्रा के नए पुल पर मोबाइल, पर्स, चप्पल आदि ब्रिज पर रखकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर शिप्रा और औद्योगिक थाना देवास की पुलिस पहुंची। थाने की सीमा को लेकर पुलिस के बीच चर्चा होती रही। काफी देर बाद शव तैरता दिखा तो तैराकों व शिप्रा बचाओ समिति के सदस्यों की मदद से उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दोपहर 2.25 बजे महिला का पति सत्यवान दोहरे व भाई रणवीरसिंह निवासी देवलीपुर भिंड हाल मुकाम गौरीनगर इंदौर जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों शव देख बिलख पड़े।
चल रही है जांच महिला की खुदकुशी के कारण के बारे में अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच की जा रही है। -ब्रजेश श्रीवास्तव, टीआई, औद्योगिक थाना
Hindi News / Indore / बच्चों की मौत से सदमे में थी मां, शिप्रा में लगा दी छलांग, पहले बेटी फिर बेटे की उखड़ गई थी सांसें