सीनियर के फ्लैट से गिरी युवती
एमबीए की छात्रा नंदनी धनोतिया ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि वो अपने सीनियर दीपेश जैन से मिलने के लिए उनके फ्लैट पर गई थी। इसी दौरान फोन पर बात करते वक्त पैर फिसला और वो तीसरी मंजिल से गिर गई। नंदनी ने सीनियर या किसी अन्य से किसी भी तरह का विवाद होने से इंकार किया है। जैसे ही नंदिनी तीसरी मंजिल से दुकान के शेड पर गिरी तो तेज आवाज हुई और लोग पहले तो डर गए लेकिन कुछ देर बाद ही जब उन्होंने देखा कि लड़की गिरी है तो उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पैर फिसलने से गिरी थी
टीआई सीके पटेल ने बताया कि घटना स्कीम-54 की है। युवती का नाम नंदनी धनोतिया निवासी नेहरूनगर है। नंदनी एमबीए की पढ़ाई कर रही है। दोपहर को वह दोस्त दीपेश जैन से मिलने गई थी जो कि उसका सीनियर है। नंदिनी ने बताया है कि उसके मोबाइल पर फोन आया था और वो बातचीत कर रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वो गिर गई।