तेंदुए का पूरा परिवार होने की आशंका
वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी के साथ सर्चिंग की। पिछले हिस्से में भोजन लगाकर तेंदुए को पकडऩे के उद्देश्य से पिंजरा लगाया है। सोलंकी के मुताबिक, इन्फोसिस के कर्मचारियों को आगाह किया है कि वे पिछले हिस्से में न जाए, रात के समय अकेले न घूमे व सावधानी रखे। आशंका है कि कहीं तेंदुआ का पूरा परिवार ही सुनसान इलाके में न हो? हालांकि अभी एक तेंदुए की पुष्टि डीएफओ ने की है।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने सीखा ‘चोरी का नया तरीका’, जानिए क्या है मामला