ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लैपटॉप, ट्राइसिकल सहित अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा आइटीसी में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। दिव्यांगों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में चयन होने पर नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें- चमचमाती कार से उतरा युवक और बीच चौराहे पर की ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी
देवी अहिल्या की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नेहरू स्टेडियम पर शौर्य वीर आयोजन होगा। आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 5 हजार महिलाएं सामूहिक तलवार बाजी का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अभिनेत्री जयाप्रदा शामिल होंगे। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले हो रहे आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में शामिल कराने का प्रयास है।
यह भी पढ़ें- भ्रष्टों पर मेहरबान लोकायुक्त! रिश्वत के सीधे साक्ष्य, फिर भी अधिकारी को मिली क्लीन चिट, जाने मामला खुशियों की 18वीं किस्त
आपको बता दें कि, लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं। इसके अलावा अगस्त 2023 एवं 2024 में इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपए की विशेष आर्थिक सहायता का भी दी गई है। इस योजना की शुरुआत में पात्र हितग्राहि महिलाओं को 1 हजार रूपए प्रतिमाह राशि का भुगतान किया गया, लेकिन अक्टूबर 2023 से आर्थिक सहायता राशि में 250 रुपए प्रतिमाह बढ़ाए गए हैं। फिलहाल, अब कुछ ही घंटों में लाडली बहनों के खाते में खुशियों की 18वीं किस्त आ जाएगी।