छोटू महाराज उर्फ सीमा पुरुष तांत्रिक के भेष में रहने वाली ऐसी ठग है, जो बाबागिरी की आड़ में पैसा बना रही थी। वो बडे़ पैमाने पर जमीनों पर कब्जा करना चाहती थी। छोटू से पूछताछ में पता चला कि, उसने गिरोह की तरह चेलों और रवि समेत अन्य को काम सौंप रखा था। कोई समस्या का निराकरण कराने पहुंचता, तो गिरोह उसे ऐसे भयभीत करता कि, वो पूजन पाठ के नाम पर रुपए और गहने देनें को तैयार हो जाता था।
पढ़ें ये खास खबर- वायरल हो रहा बच्चों के डांस का ये वीडियो, दे रहे बड़े बड़ों को बड़ी सीख
इस तहत का मकड़जाल बना रखा था
छोटू ने विष्णु को रुपयों की बारिश का ढोंग करने के दौरान भूत का काम सौंप रखा था। मुसीबत में फंसे लोगों की समस्या का तंत्र क्रिया से हल कराने के लिए भी छोटू ने तांत्रिक को रखा था, उसे इस बात का कमीशन दिया जाता था।
ट्रैफिक नियम समझाने का अजब तरीका, देखें Video