scriptपेटी में मिला लाश का आधा हिस्सा, किन्नर के कत्ल की खौफनाक वारदात | Kinnar Zoya's murderer arrested half dead body found in box | Patrika News
इंदौर

पेटी में मिला लाश का आधा हिस्सा, किन्नर के कत्ल की खौफनाक वारदात

मंगलवार को सड़क किनारे मिला था कमर से नीचे का हिस्सा..बुधवार को आरोपी के घर की पेटी में मिला ऊपरी हिस्सा..

इंदौरAug 31, 2022 / 08:46 pm

Shailendra Sharma

indore_kinner.jpg

,,,,

इंदौर. इंदौर में एक किन्नर के कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है। किन्नर की लाश दो टुकड़ों में पुलिस को बरामद हुई है। आरोपी ने रिलेशन बनाने के लिए किन्नर को घर पर बुलाया था लेकिन जब उसने इंकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद में पहले आरोपी ने गला दबाकर किन्नर की हत्या कर दी थी। किन्नर को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने चाकू से उसकी लाश के दो टुकड़े कर दिए थे और एक टुकड़ा रोड किनारे फेंकने के साथ ही दूसरा घर में पेटी में छिपाकर रखा था।

मंगलवार को मिला था लाश का एक हिस्सा
मंगलवार की सुबह खजराना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब रोड किनारे एक आधी लाश बरामद हुई थी। शव का केवल कमर से नीचे का हिस्सा था जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को जब्त कर मामले की जांच शुरु की तो कॉल डिटेल खंगालने पर लाश की शिनाख्त किन्नर जोया के तौर पर हुई थी। जो रविवार से लापता था। कॉल डिटेल में आखिरी बार जोया की बातचीत एक ऑटो ड्राइवर आबिद के साथ हुई थी। जिसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने जोया को नूर मोहम्मद के घर पर ले जाकर छोड़ने की बात बताई।

यह भी पढ़ें

बस छूटी तो हैवानों के हत्थे चढ़ी युवती, लिफ्ट देकर दरिंदों ने एक-एक कर लूटी आबरू

indore_kinner_2.jpg

आरोपी ने घर में छिपा रखा था लाश का आधा हिस्सा
पुलिस ने नूर मोहम्मद की तलाश की तो वो घर पर नहीं मिला लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे उसके एक रिश्तेदार के घर से दबोच लिया। आरोपी नूर मोहम्मद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने किन्नर जोया को संबंध बनाने के लिए घर पर बुलाया था लेकिन उसने संबंध बनाने से इंकार कर दिया। इसी कारण दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी नूर मोहम्मद ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जोया को मारने के बाद आरोपी ने उसके शरीर के चाकू से काटकर दो हिस्से कर दिए थे। कमर से नीचे का हिस्सा आरोपी ने रोड किनारे ले जाकर फेंक दिया था और ऊपरी हिस्से को घर की एक पेटी में छिपाकर रख लिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नूर मोहम्मद लाश के दूसरे हिस्से को किसी दूसरे इलाके में ठिकाने लगाने की फिराक में था।

Hindi News / Indore / पेटी में मिला लाश का आधा हिस्सा, किन्नर के कत्ल की खौफनाक वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो