scriptइंदौर में कन्हैया कुमार की हुंकार, बोले- केंद्र और राज्य के गृहमंत्री यहां हैं, हमने गलत किया तो जेल में डाल दें | Kanhaiya Kumar roar in Indore said Central home minister amit shah and mp home minister narottam mishra are in indore if we do wrong then put them in jail | Patrika News
इंदौर

इंदौर में कन्हैया कुमार की हुंकार, बोले- केंद्र और राज्य के गृहमंत्री यहां हैं, हमने गलत किया तो जेल में डाल दें

इंदौर में स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आदिवासी युवा महापंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इंदौरJul 30, 2023 / 05:45 pm

Faiz

kanhayya kumar in indore

इंदौर में कन्हैया कुमार की हुंकार, बोले- केंद्र और राज्य के गृहमंत्री यहां हैं, हमने गलत किया तो जेल में डाल दें

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए युवा आदिवासी एकजुट हुए हैं। मौका था कांग्रेस की ओर से आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत का। सबसे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र और राज्य के गृहमंत्रियों को आड़े हाथ लिया। कन्हैया कुमार ने ये भी कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेटा विदेश में पढ़ता है, क्योंकि वो अपने राज्य में ही इतने अच्छे स्कूल और कॉलेज नहीं बनवा सके।

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, आदिवासियों ने वोट का अधिकार लेने के लिए भी संघर्ष किया है। अब सरकारों को समझना होगा कि, वो आदिवासियों के अधिकार उन्हें नहीं देगी तो हम उनसे छीनकर लेंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि, आज मणिपुर में आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है। वोट की ताकत सबकी एक है, चाहे वो अमीर हो या गरीब।

 

यह भी पढ़ें- भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर अमित शाह ने की पूजा, यहां बनने जा रहा है भव्य परशुराम लोक


दीपिका को देखने के बजाए अपना राज्य देखना चाहिए- कन्हैया कुमार

kanhayya kumar in indore

इसके साथ ही, कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, उनका नाम नरोत्तम है, लेकिन उनका काम निकृष्टतम है। उनके राज्य में सबसे ज्यादा महिला अपराध होते हैं, ये हम नहीं बल्कि केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों में ये बात दर्ज है। उन्होंने कहा कि, कन्हैया ने कंस मामा का वध किया था, ये बात शिवराज मामा को सुनाने आया हूं। हमें सवाल पूछना होगा कि, सिलेंडर क्यों महंगा है। सरकार और नेता हमें ठग रहे हैं। आंखों में धूल झोंककर हमारे जल जंगल जमीन खींचे जा रहे हैं। हमारे बच्चों के लिए भी अच्छा स्कूल होना चाहिए। भर्ती घोटाला खत्म ही नहीं हो रहा। नरोत्तम मिश्रा से कहा कि, दीपिका पादुकोण को देखने के बजाए अपना राज्य देखें।


गलत हूं तो जेल में डाल दें गृहमंत्री

वहीं, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आगे ये भी कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यानी दोनो ही गृहमंत्री आज इंदौर में हैं। मैं चैलेंज करता हूं कि, हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं। अगर मैं कहीं भी गलत हूं तो हमें जेल में डालें। बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।

kanhayya kumar in indore
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि संविधान खतरे में है और हमें वोट की ताकत का उपयोग करना होगा। उन्होंने आदिवासियों के मांगपत्र की सभी मांगें पूरी करने का वादा किया।


मैंने पैसे लेने के बजाए सरकार का गिर जाना बेहतर समझा- कमलनाथ
kanhayya kumar in indore

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, बोलना शुरू नहीं करेंगे तो आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे। मध्य प्रदेश आदिवासियों का राज्य था। यह पूरी जमीन उनकी थी। आज ये अपनी जमीन के लिए दूसरों से पट्टे मांग रहे हैं। आज कॉलेज और नौकरी की मांग करना पड़े तो इससे शर्मनाक और क्या होगा ? भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गया है। गरीबी रेखा में नाम लिखाने के लिए भी लोगों को पैसा देना पड़ा रहा है। लाड़ली बहना योजना के बारे में आज ही क्यों सूझा। चुनाव आते हैं तो इन्हें पैसा बांटने का सूझ जाता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार गिराने के लिए पैसा और कई तरह के लालच लेकर आते थे। लेकिनस मैने पैसे लेने के बजाए सरकार गिर जाने को बेहतर समझा।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / इंदौर में कन्हैया कुमार की हुंकार, बोले- केंद्र और राज्य के गृहमंत्री यहां हैं, हमने गलत किया तो जेल में डाल दें

ट्रेंडिंग वीडियो