scriptये है देश की सबसे खूबसूरत आईपीएस, देखिए और कौन है इस लिस्ट में | ips simala prasad and merin joseph story | Patrika News
इंदौर

ये है देश की सबसे खूबसूरत आईपीएस, देखिए और कौन है इस लिस्ट में

इंदौर की आईपीएस सिमाला प्रसाद ने हाल ही में एक फिल्म में काम किया है जिसमें उनके अभिनय ने खूब तारीफें बटोरी हैं …

इंदौरApr 06, 2018 / 11:46 am

अर्जुन रिछारिया

ips simala prasad and merin joseph story
इंदौर. इंदौर की आईपीएस सिमाला प्रसाद ने हाल ही में एक फिल्म में काम किया है जिसमें उनके अभिनय ने खूब तारीफें बटोरी हैं। सिमाला की फिल्म के वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं। सिमाला देश की इन आईपीएस में से एक हैं जिन्हें देश की सबसे लोकप्रिय आईपीएस की लिस्ट में रखा जाता है।
simala prasad
इंदौर से है गहरा रिश्ता
सिमाला प्रसाद इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट के पद पर काम कर चुकी हैं। उनका एजुकेशन भी इंदौर में ही हुआ है। आईपीएस बनने के बाद सिमाला को अलिफ में रोल ऑफर हुआ जिसे उन्होंने बखूबी निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है।
merin josheph
इंटरनेट की नई सनसनी हैं मेरीन जोसफ
देश की सबसे लोकप्रिय आईपीएस में मेरीन जोसफ का नाम टॉप पर है। मेरीन इन दिनों इंटरनेट की नई सनसनी बनी हुई हैं। 25 साल की मेरीन जोसफ केरल कैडर की आईपीएस हैं। जब वे 6वीं क्लास में थीं तब उन्होंने सिविल सर्विस ज्वाइन करने के बारे में सोचा था। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने आईपीएस की तैयारी शुरू की और रेग्युलर स्टडी और नोट्स तैयार कर स्टडी की। इस कारण वे पहली बार में ही एक्जाम क्लियर करके आईपीएस अफसर बन गईं। बता दें कि इस साल वे प्रमोट होकर कमांडेंट ऑफ केरल ऑम्र्ड पुलिस बटालियन 2 में पोस्टेड हुई हैं। इस पोस्ट पर वे पहली महिला हैं।
merin josheph
मेरिन के बारे में कुछ और जरूरी बातें
– मेरीन जोसफ का जन्म केरल में ही हुआ था और उनकी शादी 2 फरवरी 2015 को हुई। केरल निवासी साइकियाट्रिस्ट डॉ. क्रिस अब्राहम को जीवन साथी चुना।
– उनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार हैं और उनकी मां अर्थशास्त्र की टीचर हैं।
– मेरीन ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए ऑनर्स और रू्र हिस्ट्री की डिग्री हासिल की।
– सन् 2012 में पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस परीक्षा पास की।
merin joseph
परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं
– 2016 में वे राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं।
– मेरीन को बुक्स पढऩा बहुत पसंद है, वे जहां भी जाती हैं बैग भर कर बुक खरीद लाती हैं।
– उनके अनुसार शुरू में उन लोगों के लिए जो एथलेटिक्स से दूर रहते थे खासकर उन्हें शुरू में इस ट्रेनिंग में प्रॉब्लम्स आती हैं, लेकिन जैसे-जैसे शरीर को आदत पड़ेगी सब नॉर्मल हो जाता है।
– उनके अनुसार वे 24 घंटे कॉल पर उपलब्ध रहती हैं और हमेशा मुसीबत से लडऩे के लिए तैयार रहती हैं।
ऐसे हुई थी ट्रेनिंग
– उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी।
– मेरीन जोसफ ने यहीं पर हथियार चलाना, स्विमिंग सीखी थी।
– साथ ही साथ दूरदराज के इलाकों में अकेले रहना, नंगे पैर रहना भी उन्होंने यहीं सीखा था।
– सुबह 4.45 बजे उठकर रोजाना 4-5 किलो मीटर की रनिंग करती हैं।
– घोड़े की सवारी, हथियार चलाना, तैराकी, गोताखोरी आदि उन्होंने अपने ट्रेनिंग समय में सीखी।

Hindi News / Indore / ये है देश की सबसे खूबसूरत आईपीएस, देखिए और कौन है इस लिस्ट में

ट्रेंडिंग वीडियो