अरबिंदो से हरिफाटक तक बनेंगे फ्लायओवर अंडरपास
अरबिंदो हॉस्पिटल से नई सड़क शुरू होगी जो हरिफाटक उज्जैन तक बनेगी। 46 कि.मी की सड़क पर मौजूदा समय में दूरी पूरी करने में करीब 1 घंटा लगता है। सिक्स लेन सड़क बनने से सफर आसान हो जाएगा। एमपीआरडीसी सड़क में आने वाले बड़े जंक्शन पर फ्लायओवर और सर्विस रोड का निर्माण करेगा। धरमपुरी, सांवेर और पंथपीपलई में तीन फ्लायओवर बनेंगे। वहीं, उज्जैन में दो फ्लायओवर का निर्माण होना है। 6 अंडरपास भी बनेंगे।धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा
इंदौर, उज्जैन, धार और देवास के क्षेत्रों को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (आइएमआर) बनाया जाना है। आर्थिक विकास जिसमें औद्योगिक, व्यापार और वाणिज्य, परिवहन, कनेक्टिविटी, गतिशीलता, इंफ्रास्ट्रक्चर, अपशिष्ट प्रबंधन, आवास, पावर गैस और दूरसंचार बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और पर्यटन के लिए सेक्टर में काम होगा। 2051 तक जनसंख्या अनुमान और सामाजिक आर्थिक मापदंडों को देखते हुए प्लान तैयार होगा। ऐसे में इंदौर उज्जैन के बीच तैयार होने वाली ये सड़क अहम भूमिका निभाएगी। इसके साथ इंदौर और उज्जैन के बीच कनेक्टिविटी सरल होने से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। महाकाल दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए सरलता से पहुंच मार्ग के रूप में स्थापित होगा। वर्तमान में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति आए दिन बनती है।फैक्ट फाइल
1672 करोड़ की स्वीकृति46 किमी की सडक़
02 साल में बनाने का लक्ष्य
06 लेन सडक़
05 फ्लायओवर यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार ध्यान दें, मामूली बकाया भी रह गया है तो कैंसिल हो जाएगा लाइसेंस