इंदौर के एमआर ९ पर करीब 70 दिन रोबोट चौराहे पर लगा रहा, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत महंगा पड़ रहा था। संस्था को यह काफी महंगा पड़ रहा था, बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही थी। रोज रोबोट के लिए तकनीकी स्टाफ को वहां जाना पड़ता था, उसकी देखभाल के लिए। इसके अलावा 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया था जिसका खर्च संस्था को उठाना पड़ रहा था। इतना खर्च करने के बाद भी उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही थी। रोबोट को हटाने के पीछे यह भी एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस रोबोट को हैदराबाद में होने वाले ट्रैफिक एनक्लेव में भी पेश किया जा सकता है। इसके लिए कुछ जरूरी बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि संस्था के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को निर्णय लेना है।