scriptट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रोबोट की डिमांड कोलकाता में भी | indore traffic control robot demand from kolkata | Patrika News
इंदौर

ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रोबोट की डिमांड कोलकाता में भी

कोलकाता से आई रोबोट की डिमांड जा सकता है हैदराबाद के ट्रैफिक एन्क्लेव में भी

इंदौरSep 01, 2017 / 03:34 pm

अर्जुन रिछारिया

traffic control robot

traffic control robot

इंदौर. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एमआर 9 चौराहे पर लगा रोबोट 70 दिन बाद हटा लिया गया है। बताया जाता है कि इंदौर में सफल प्रयोग के चलते कोलकाता से इसकी डिमांड आई है। इसे बनाने वाली संस्था हैदराबाद में होने वाले ट्रैफिक एनक्लेव में भी इसे पेश कर सकती है।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एमआर 9 चौराहे पर रोबोट लगाया था

पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एमआर 9 चौराहे पर रोबोट लगाया था। इसे व्यंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने पुलिस के सहयोग से बनाया था। इसे चौराहे पर लगाकर देखा गया कि यह काम कर पाता है या नहीं। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किए गए थे। यह प्रयोग काफी सफल रहा। संस्था से जुड़े राहुल तिवारी ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते इसे हटाया गया है। इसमें कुछ जरूरी सुधार कार्य भी किए जाएंगे। रोबोट के सफल प्रयोग को देखते हुए दूसरे राज्यों से भी इसकी डिमांड आई है, इसमें कोलकाता प्रमुख है।
महंगा पड़ रहा था
इंदौर के एमआर ९ पर करीब 70 दिन रोबोट चौराहे पर लगा रहा, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत महंगा पड़ रहा था। संस्था को यह काफी महंगा पड़ रहा था, बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही थी। रोज रोबोट के लिए तकनीकी स्टाफ को वहां जाना पड़ता था, उसकी देखभाल के लिए। इसके अलावा 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया था जिसका खर्च संस्था को उठाना पड़ रहा था। इतना खर्च करने के बाद भी उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही थी। रोबोट को हटाने के पीछे यह भी एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस रोबोट को हैदराबाद में होने वाले ट्रैफिक एनक्लेव में भी पेश किया जा सकता है। इसके लिए कुछ जरूरी बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि संस्था के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को निर्णय लेना है।

Hindi News / Indore / ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रोबोट की डिमांड कोलकाता में भी

ट्रेंडिंग वीडियो