इंदौर . कान्ह नदी सहित शहर की अन्य नदियों के शुद्धिकरण एवं अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर जनहित याचिका पर ३१ जुलाई को सुनवाई होगी। याचिका सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने लगाई है। भोपाल में लंबे समय से याचिका विचाराधीन है और कई महीनों से सुनवाई लगातार टल रही है। कोडवानी ने बताया 31 जुलाई को याचिका पर सुनवाई निर्धारित की है। यह सुनवाई प्रिंसिपल बेंच दिल्ली और सेंट्रल जोन भोपाल के बीच पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। सुनवाई के दौरान उक्त नदियों की सफाई में एनजीटी के निर्देश की वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाएगी।