scriptहाई कोर्ट ने दिया CM का उदाहरण : पूछा- ‘अगर मुख्यमंत्री अस्पताल से काम कर सकते हैं तो दूसरे क्यों नहीं’ | Indore HighCourt reprimanded officers giving example of CM Shivraj | Patrika News
इंदौर

हाई कोर्ट ने दिया CM का उदाहरण : पूछा- ‘अगर मुख्यमंत्री अस्पताल से काम कर सकते हैं तो दूसरे क्यों नहीं’

इंदौर हाईकोर्ट ने सीएम शिवराज का उदाहरण देकर लगाई अधिकारियों की फटकार।

इंदौरAug 26, 2020 / 10:01 pm

Faiz

news

हाई कोर्ट ने दिया CM का उदाहरण : पूछा- ‘अगर मुख्यमंत्री अस्पताल से काम कर सकते हैं तो दूसरे क्यों नहीं’

इंदौर/ मध्य प्रदेश में इंदौर के समीप सांवेर रोड पर पिछले कई वर्षों से अधूरे पड़े जेल भवन के निर्माण कार्य को लेकर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदाहरण देते हुए अपना फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी।

 

पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : हाथ में चप्पल लिए है सिंधिया तो बताया जा रहा उनका अपमान, जानिए फोटो की सच्चाई


सुनवाई में अनुपस्थित होने पर कोर्ट ने पूछा सवाल

कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रमुख सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव (वित्त) मनोज गोविल ने कोर्ट को बताया कि, हाई पॉवर कमेटी से अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। कोर्ट ने इसपर चार हफ्तों का समय दिया है। हालांकि, पिछली सुनवाई पर इन दोनों सचिवों की अनुपस्थिति पर कोर्ट ने कहा था कि, ‘जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भयावय संक्रमण से दो-चार होते हुए अस्पताल से काम कर सकते हैं, तो फिर दूसरों को क्या दिक्कत है।’

 

पढ़ें ये खास खबर- अब से पुलिस भर्ती में संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण, सरकार का अहम फैसला


कोर्ट ने सीएम के इस कार्य को बनाया आधार

ये बात तो अब सभी जानते हैं कि, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावय रूप लेती जा रही है। इसी की चपेट में पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ गए थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि, ये बात भी सभी को पता है कि, सीएम ने कोविड सेंटर में भर्ती रहने के दौरान भी अपने कई जरूरी कामों को रुकने नहीं दिया था। उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई कैबिनेट बैठकें लीं, जिसमें कई महत्वपूरण फैसले भी लिये थे। कोर्ट की तरफ से इसी प्रकरण का जिक्र करते हुए सचिवों की अनुपस्थिति पर बात कही थी।

बता दें कि, साल 2002 में सरकार ने सांवेर रोड स्थित 50 एकड़ जमीन नई जेल निर्माण के लिए जेल विभाग को आवंटित की थी। जेल विभाग ने नई जेल के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड से अनुबंध किया था। हालांकि, निर्माण पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद इसका काम रोक दिया गया, तब से लेकर अब तक ये काम अधूरा पड़ा हुआ है। इतने समय में निर्माणाधीन कार्य भी खस्ता हाल हो चुका है। इस पूरे मामले में अधूरे काम पूरे करने का आदेश देने की मांग करते हुए वकील अभिजीत यादव ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसपर सुनवाई जारी है।

 

‘कांग्रेस का अध्यक्ष अगले 6 माह में तय हो जाएगा’

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vsenh?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Indore / हाई कोर्ट ने दिया CM का उदाहरण : पूछा- ‘अगर मुख्यमंत्री अस्पताल से काम कर सकते हैं तो दूसरे क्यों नहीं’

ट्रेंडिंग वीडियो