जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है। इस ट्रेन को 7 अगस्त से इंदौर से शुरू किया जा रहा है, ये ट्रेन रात कबरी 23.30 बजे इंदौर से चलेगी, जो अगले दिन दोपहर करीब दो बजे पहुंचेगी, आईये जानते हैं गाड़ी नंबर से लेकर कहां कहां रूकेगी गाड़ी इसकी पूरी डिटेल।
गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 अगस्त से अगली सूचना तक प्रति रविवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (23.56/23.58), उज्जैन (00.40/00.45 सोमवार), रतलाम (02.25/02.30 सोमवार), दाहोद (03.56/03.58 सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 13.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर 8 अगस्त से अगली सूचना तक गांधीधाम से प्रति सोमवार को 18.15 बजे से चलकर दाहोद (03.12/03.14 मंगलवार), रतलाम (05.15/05.20 मंगलवार), उज्जैन(07.10/07.15) और देवास (07.53/07.55) होते हुए प्रति मंगलवार को 08.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद गोधरा, अहमदाबाद व विरमगाम स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, 9 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।