बैंकॉक के लिए हो सकती है पहली उड़ान इंदौर से पहली उड़ान संभवत: बैंकॉक की हो सकती है। इसे लेकर एयर इंडिया द्वारा पूर्व में प्रस्ताव भी दिया जा चुका है। अब कंपनी द्वारा डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को प्रस्ताव भेजा जाएगा, अनुमति मिलते ही इंदौर से अंतरराष्ट्रीय सफर की उड़ान हो जाएगी।
इसलिए जरूरी है इमिग्रेशन काउंटर इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए कस्टम और इमिग्रेशन की व्यवस्था जरूरी है। कस्टम के लिए एक्साइज विभाग पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर मंजूरी दे चुका था। इमिग्रेशन काउंटर खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान से सफर करने वाले यात्री बोरिंग, चैक-इन करने के बाद पासपोर्ट जांच करवाकर सीधे विदेश के लिए उड़ान भर सकेंगे।
30 लाख ने उड़ान भरी पिछले साल पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट से 30 लाख 5 हजार यात्रियों ने विभिन्न शहरों की यात्रा की थी। यह आंकडा अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद बढ़ेगा। इंदौर से बड़ी संख्या में दुबई, मलेशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, थाईलैण्ड आदि देशों में लोग जाते हैं। हर साल करीब 50 हजार लोग यात्रा करते हैं।
दुनिया के हर बड़े शहर से सीधे जोड़ेंगे प्रधानमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंदौर को नई सौगात दी है। यह इंदौर के लिए खुशी का दिन है। हमारे एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय दर्जे पर पूरी मुहर लग गई है। इसके लिए मैंने पहले से ही प्रयास किया था। अब इसे दुनिया के बड़े शहरों से सीधे जोडऩे का प्रयास करेंगे।
सुमित्रा महाजन, लोकसभा अध्यक्ष
हमनें सारी जरूरी चीजें पूरी कर ली थीं। अब सिर्फ कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने का इंतजार है। अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल चुका है। एयर इंडिया डीजीसीए से अनुमति लेकर उड़ान शुरू कर सकता है। – अर्यमा सान्याल, डायरेक्टर