टाइम शेड्यूल फाइनल
रेलवे सलाहकार नागेश नामजोशी का कहना है कि उधना सूरत के पास का स्टेशन है। ट्रेन की समय सारणी भी फाइनल हो चुकी है। यह ट्रेन इंदौर से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उधना पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर उधना से चलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
26 से 28 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
सूरत यार्ड में नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण 26 से 28 अगस्त तक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सूरत-उधना तीसरी लाइन के कार्य के लिए लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं दौंड-इंदौर एक्सप्रेस वाया कल्याण-भुसावल-इटारसी-संत हिरदाराम नगर-इंदौर चलेगी। मुंबई से 26 अगस्त को चलने वाली मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस और 27 अगस्त को इंदौर से चलने वाली इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।